दिल्ली ही नहीं दिल्ली के अलावा भी कई राज्यों में बेड की किल्लत है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद एक केंद्रीय मंत्री को भी ट्वीट कर शहर के डीएम से मदद की गुहार लगानी पड़ रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर हम सभी एहतियात करना जरूरी इस बात को लेकर सभी राज्यों की सरकारें बार-बार लोगों को मोहतात कर रही हैं. यहां तक कि राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड खाली बचे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की भी कमी है.
यह भी पढ़ें: अपने ही अस्पताल में डॉक्टर को नहीं मिला बेड, VIDEO शेयर कर लगाई मदद की गुहार
दिल्ली ही नहीं दिल्ली के अलावा भी कई राज्यों में बेड की किल्लत है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद एक केंद्रीय मंत्री को भी ट्वीट कर शहर के डीएम से मदद की गुहार लगानी पड़ रही है. जी हां, केंद्रीय राज्य मंत्री व रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद डीएम को ट्वीट करते हुए लिखा है, डीएम गाजियाबाद Please check this out प्लीज़ हमारी हेल्प करें, मेरे भाई को कोरोना इलाज के लिए बेड की जरूरत है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
हालांकि करीब एक घंटे बाद केंद्रीय मंत्री अपने इस ट्वीट के संबंध में एक स्पष्टीकरण भी टि्वटर पर दिया है. मैंने इस गुज़ारिश को ट्वीट किया ताकि जिला प्रशासन जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके और उसे मेडिकली देखभाल मुहैया कर सके जो उसके भाई को चाहिए. वह खून के रिश्ते से नहीं, बल्कि इंसानियत के बंधन से मेरा भाई है. मुझे लगता है कि कुछ के लिए यह एलियन कॉन्सेप्ट नहीं है.
ZEE SALAAM LIVE TV