सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,81,386 नए मरीज सामने आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के मामलों अब कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही है. गुज़िश्ता हफ्ते जहां 4 लाख से भी ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आ रहे थे वहीं अब यह धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. रविवार को जहां 3 लाख 11 हजार नए मरीज आए थे वहीं सोमवार को नए मामलों में और कमी आई. हालांकि मरने वालों में अभी कोई कमी नहीं दर्ज की गई. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि सोमवार को 2.81 लाख नए मरीज सामने आए हैं.
सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,81,386 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 2,49,65,463 पहुंच गई है. इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,106 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,74,390 पहुंच गई है.
आंकड़ों में देखा गया है कि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में 3,78,741 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,11,74,076 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 35,16,997 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अभी भी 18,29,26,460 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav का नया गाना खूब मचा रहा धमाल, देखिए बेहतरीन VIDEO
31,64,23,658 samples tested for #COVID19 up to 16th May 2021. Of these, 15,73,515 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Bpfj24S5D9
— ANI (@ANI) May 17, 2021
इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 16 मई तक देशभर में 31,64,23,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,73,515 सैंपलों के टेस्ट रविवार को किए गए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV