Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 60 हजार नए मरीज, 1,647 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam923610

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 60 हजार नए मरीज, 1,647 लोगों की हुई मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 60,753 नए मरीज सामने आए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. आज जारी किए गए आंकड़ों पिछले 24 घंटों में सिर्फ 60 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1600 लोगों की मौत हुई है. 

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 60,753 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,98,23,546 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले एक दिन में 1,647 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,85,137 पहुंच गई है. 

इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 97,743 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को हराया. इन मरीजों के बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,86,78,390 पहुंच गई है. एक्टिव केस की बात करें तो अभी भी देशभर में 7,60,019 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अब तक 27,23,88,783 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

वहीं अगर पूरी दुनिया के मामलों की बात करें तो दुनिया भर में कुल मामले बढ़कर 17.77 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 38.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. शनिवार की सुबह नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 177,753,055 और 3,849,115 है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news