Cyclone Tauktae Updates: तूफान 'ताउते' तेज होकर काफी खतरनाक शक्ल एख्तियार कर चुका है.
Trending Photos
गांधीनगर: इंडियन एस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट ने कहा कि चक्रवाती तूफान ताउते गुजरात के साहिल के करीब पहुंच गया है. लैंडफॉल का अमल शुरु हो गया है और ये अगले 2 घंटों तक जारी रहेगा.
गुजरात के वज़ीरे आला विजय रूपाणी चक्रवाती तूफान ताउते की ताजा सुरते हाल जानने के लिए गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम पहुंचे और कलेक्टर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साहिलों जिलों समेत रियासत की मौजूदा सूरते हाल का जायज़ा लिया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई में Cyclone Tauktae ने मचाई तबाही, केरल और गोवा में 2-2 लोगों की मौत
इस चक्रवाती तूफान ताउते के मद्देनज़र एनडीआरएफ की 69 बचाव और राहत दल को तैनात किया गया है और 10 टीमें भारत कई साहिली रियासतों के अंदर अलर्ट स्टैंड पर हैं.
महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में इस तूफान ताउते के सबब 6 लोगों की मौत और 9 घायल हो गए हैं. इसके अलावा चार जानवरों की भी मौत हो गई है. वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे ने इस तूफान के सबब नुकसान का अंदाज़ा लगाया है और राहत के कामों में तेजी लाने के हुक्म दिए हैं.
इंडियन एस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट ने बताया है कि चक्रवाती तूफान 'ताउते' अगले 24 घंटे में और तेज हो सकता है. गुजरात के सूरत में तूफान ने शहर को मुत्तासिर करना शुरू कर दिया है. रविवार को यहां धूल भरी तेज हवाएं चलीं.
वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने की मीटिंग
इस बीच, मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने रविवार को 'ताउते' साइक्लोन पर मीटिंग की, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम और दादर नागर हवेली, दमन और दीव की इंतज़ामिया भी मौजूद रहे. वज़ीरे दाखिला ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि साइक्लोन में कोरोना से मुत्तासिर लोगों के ऊपर किसी तरह का कोई असर ना पड़े, इसपर खास तौर से ध्यान देना होगा.
Zee Salam Live TV: