Delhi Acid Attack: दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां द्वारका इलाके में एक लड़की पर एसिड अटैक हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ है.
Trending Photos
Delhi Acid Attack: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक राजधानी की द्वारका इलाके में एक लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंका गया है. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह 9 बजे आया है. लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर गया है. इसके साथ ही पुलिस ऑफिसर भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
A boy has thrown acid on a schoolgirl in Delhi's Dwarka district area. The incident took place at around 9 am. The girl has been referred to Safdarjung Hospital. Delhi police officers are also reaching the Hospital: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 14, 2022
दिल्ली पुलिस को तकरीबन 9 बजे मोहन गार्डन के पास किसी छात्रा पर तेजाब डालने की जानकारी मिली थी. पुलिस के अनुसार लड़की की उम्र 17 साल है और वह अपनी छोटी बहन के साथ रोड साइड खड़ी थी. इसी दौरान दो बाइक सवार युवक आए और उस पर एसिड फेक दिया.
दिल्ली में एसिड अटैक का मामला
Acid Attack in #Delhi- a girl aged 17 years was allegedly attacked using some acid like substance by two persons on a bike around 7:30am this morning.#acidattack pic.twitter.com/HZXTiHMsXH— Arun Gangwar (@AG_Journalist) December 14, 2022
पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. छात्रा की कंडीशन स्थिर बताई जा रही है और वह अस्पताल में भर्ती है. हालांकि अभी डॉक्टर्स का उसकी कंडीशन को लेकर बयान नहीं आया है. इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है- द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है. बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?