Delhi Fog: देश की राधानी दिल्ली में आज कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो रही. कई जगहों से एक्सीडेंट्स के मामले भी सामने आए हैं. पूरे उत्तर राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
Trending Photos
Delhi Fog: देश की राजधानी दिल्ली में आज कोहरा देखने को मिला है, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आज यानी बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई. इसके साथ ही राजधानी में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.
दिल्ली में तापमान गिरकर 7 डिग्री पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से कई जगहों पर एक्सीडेंट्स के मामले भी सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट जारी है, जिससे पूरा उत्तर भारत शीत लहर का सामना कर रहा है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) ने कहा था कि दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने और कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
#WATCH | Delhi: A blanket of fog covers the national capital as temperature dips further.
(Visuals from Barapullah, shot at 7:00 am) pic.twitter.com/clNXOv9H5T
— ANI (@ANI) December 27, 2023
घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेन डिले हो गई हैं. डिले होने वाली ट्रेनों में एपी एक्सप्रेस, श्रमशक्ती-एक्सप्रेस, जम्मू-राजधानी, वाराणसी वंदेभारत, पूर्वा एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी, प्रयागराज हमसफर, कोटच्चुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली-एक्सप्रेस और कोठगोदाम-शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें घना कोहरा दिखाई दे रहा है. ताजा तस्वीर राजधानी दिल्ली में मौजू इंडिया गेट से आई है, जहां गेट पूरी तरह से अदृश्य है.
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from New Delhi Railway Station pic.twitter.com/V6V3QU4hIq
— ANI (@ANI) December 27, 2023