Delhi News: अब मेट्रो ले जा सकेंगे शराब; DCMRC का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1760702

Delhi News: अब मेट्रो ले जा सकेंगे शराब; DCMRC का बड़ा फैसला

Delhi News: दिल्ली मेट्रो में अब शराब ले जाने की अनुमति होगी. एक शख्स अपने साथ दो सील बंद शराब की बोतलें ले जा सकता है. डीएमआरसी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

Delhi News: अब मेट्रो ले जा सकेंगे शराब;  DCMRC का बड़ा फैसला

Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने बड़ा फैसला लिया है और यात्रियों को ट्रेन में शराब ले जाने की अनुमति दे दी है. डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना कहना है कि दिल्ली मेट्रो के नियमों में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो में अब हर शख्स को दो सीलबंद बोतले ले जाने की इजाजत है. सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक कमेटी ने इस आदेश की समीक्षा की है.

पहले नहीं थी शराब ले जाने की इजाजत

आपको जानकारी के लिए बता दें पहले मेट्रो में शराब ले जाने की इजाजत नहीं थी. केवल एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की बोतल ले जाई जा सकती थी. अब नया आदेश सभी मेट्रो लाइनों के लिए जारी किया है. हालांकि मेट्रो स्टेशन्स में शराब पीने की इजाजत नहीं है. डीएमआरसी ने कहा है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित शिष्टाचार बनाएं. अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली मेट्रो में दो सीलबंद शराब की इजाजत

दिल्ली मेट्रो के कारण लोगों को काफी वक्त बच जाता है. दफ्तर जाने वाले आसानी से ट्रैफिक जाम से बचकर अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं. डीएमआरसी से एक यूजर ने शराब को लेकर सवाल किया तो जवाब आया कि दो सील बंद बोतल मेट्रो में ले जाने की इजाजत है. इसकी पष्टि डीएमआरसी के ट्विटर हैंडल से की गई है.

दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

यूजर का रिप्लाई करते हुए डीएमआरसी के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- 'हाए, हां दो सील बोतल दिल्ली मेट्रो में लाने की इजाजत है'. आपको जानकारी के लिए बता दें दिल्ली में शराब की बिक्रि में गिरावट देखने को मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केजरीवाल सरकार ने 2021 में एक्साइज ड्यूटी लागू की थी. जिसके बाद शराब की बिक्री में 263 फीसद इजाफा हुआ था. जिसके बाद शराब नीति घोटाला मामले सामने आया और इस पॉलिसी को उपराज्यपाल वीपी सक्सेना ने वापस ले लिया.

Trending news