फरार ओलंपियन Sushil Kumar और उसके साथी पर Delhi Police ने रखा ये बड़ा इनाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam902424

फरार ओलंपियन Sushil Kumar और उसके साथी पर Delhi Police ने रखा ये बड़ा इनाम

Sagar Murder Case: दिल्ली पुलिस की एफ़आईआर के मुताबिक़ पुलिस ने इब्तदाई जांच में पाया कि सुशील कुमार और उसके साथी सागर राणा के कत्ल में मुलव्विस हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक पहलवान कत्ल के मामले में सुशील कुमार की जानकारी देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. सुशील कुमार के साथ एक दूसरे मुल्ज़िम अजय भी फरार हैं. 

सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
दिल्ली पुलिस ने अजय की खबर देने वालों को 50 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है. सुशील कुमार और दूसरे मुल्ज़िमों के ख़िलाफ़ इस मामले में ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि गैर जमानती वारंट जारी करने के पीछे पुलिस की एक यह भी हिकमते अमली थी कि गैर-जमानती वारंट जारी होते ही फरार चल रहा सुशील पहलवान और उसके साथी मानसिक रूप से दबाव में आ जाएंगे. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं. 

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के इम्तिहान का शेड्यूल वायरल, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बताया फर्ज़ी

गैर जमानती वारंट के बाद भी जब छत्रसाल स्टेडियम कत्ल केस के अहम आरोपी काबू नहीं आया तो आखिरकर सोमवार रात दिल्ली पुलिस को सुशील पहलवान और उसके साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर एक लाख और 50 हजार के इनाम का इलान करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: PM नेतन्याहू ने कहा था शुक्रिया, लेकिन इस यूरोपीय मुल्क ने इज़राइल की हिमायत से किया इनकार

क्या है मामला
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सागर राणा हाल ही में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में हुए झगड़े में मारे गए थे. दिल्ली पुलिस की एफ़आईआर के मुताबिक़ पुलिस ने इब्तदाई जांच में पाया कि सुशील कुमार और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है. सुशील कुमार दो बार के ओलंपिक मिडिल विजेता हैं और फ़िलहाल वह फ़रार हैं.

Zee Salam Live TV:

Trending news