यूपी बोर्ड के इम्तिहान का शेड्यूल वायरल, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बताया फर्ज़ी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam902407

यूपी बोर्ड के इम्तिहान का शेड्यूल वायरल, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बताया फर्ज़ी

कोरोना वायरस की वजह से रियासती हुकूमत ने सीबीएसई और आइसीएससी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्तिहान 2021 को मुल्तवी कर दिया है. 

सांकेतिक फोटो

लखनऊ: यूपी बोर्ड के इम्तिहान को लेकर एक नया शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा अभी तक इम्तिहान का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. ये सब फर्ज़ी है.

पांच जून से इम्तिहान के शेड्यूल को देखकर रियासत के लाखों स्टूडेंट्स के होश उड़ गए. ऐसे में उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के सेक्रेटरी ने मोर्चा संभाला और इसको फर्ज़ी बताने के साथ ही इसको वायरल करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.

दरअसल, इम्तिहानों को लेकर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल कई अल्टरनेटिव पर काम कर रहा है. काउंसिल के अफसर जल्द ही अपने प्रपोजल हुकूमत के सामने पेश करेंगे. मई के आखिरी हफ्ते तक हुकूमत इस पर फैसला ले सकती है.

ये भी पढ़ें: Narada Sting Operation: TMC नेताओं को मिली ज़मानत, CBI की हिरासत की अर्जी हुई खारिज

कोरोना वायरस की वजह से रियासती हुकूमत ने सीबीएसई और आइसीएससी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्तिहान 2021 को मुल्तवी कर दिया है. इसके बाद बोर्ड कोरोना की हालत में कुछ सुधार होने के बाद जुलाई के पहले हफ्ते तक इंटर के इम्तिहान कराने का मंसूबा बना रही है.

ऐसे में सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरस शेड्यूल को लेकर यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी फौरन ही एक्शन में आ गए.  वायरल मैसेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम 2021 को पांच से 25 जून के बीच में मुकम्मल कराने का पैगाम है. इसके साथ ही इसमें हुक्म है कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान मे रखते हुए इम्तिहान कराए जाएंगे.

यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि यह पूरी तरह फर्जी है. उन्होंने स्टूडेंट्स बताया की कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे. यह भी तय है कि इस तरह की फर्जी खबर जारी कनरे वालों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें: पहली ही कोशिश में IAS बनीं माज़ूर उम्मुल खेर, झुग्गी बस्‍ती से की थीं अपने सफर की शुरुआत

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड से इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इम्तिहान के लिए करीब 56 लाख स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवाया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 28 अप्रैल से होनी थीं. राज्य सरकार ने इसके बाद 15 अप्रैल 2021 को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षओं को मुल्तवी करने का फैसला किया था. 28 अप्रैल के बाद परीक्षा को आठ मई से कराने का शेड्यूल बना, लेकिन कोरोना के सबब इन्हें मुल्तवी कर दिया गा.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salam Live TV:

Trending news