डेंगू का खतरनाक वेरिएंट दिल्ली में मचाएगा कहर? अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, इस तरह करें पहचान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1011974

डेंगू का खतरनाक वेरिएंट दिल्ली में मचाएगा कहर? अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, इस तरह करें पहचान

दिल्ली में डेंगू (Dengue) का स्ट्रेन-2 देखने को मिल रहा है जो काफ़ी घातक माना जाता है. वहीं सरकारी आकडों को अगर देखें तो हालात ज्यादा गंभीर नहीं है.

डेंगू का खतरनाक वेरिएंट दिल्ली में मचाएगा कहर? अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, इस तरह करें पहचान

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) ने जमकर कहर बरपा रखा है, हालात इतनी गंभीर है कि लोगों को अस्पतालों में बेड नही मिल रहे हैं. नगर निगम के मुताबिक शहर में 16 अक्टूबर तक डेंगू के 723 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 1 शख्स की मौत भी हो गई है.

दिल्ली में डेंगू (Dengue) का स्ट्रेन-2 देखने को मिल रहा है जो काफ़ी घातक माना जाता है. वहीं सरकारी आकडों को अगर देखें तो हालात ज्यादा गंभीर नहीं है. पिछले कुछ सालों के आकड़ों को ध्यान में रखें तो दिल्ली में 2018 के बाद सबसे ज्यादा डेंगू (Dengue) के केस सामने आए हैं. 

दिल्ली में डेंगू (Dengue) के कारण हालात काफ़ी खराब हैं, लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं, मरीज़ों को ज़मीन पर लेटाया जा रहा है. यह हालत सरकारी अस्पतालों से लेकर कई प्राइवेट अस्पतलों तक में देखने को मिल रही है. डेंगू में लोगों को तेज़ बुखार होता है जो आसानी से कम नहीं होता है.

डेंगू को कैसे पहचाने
डेंगू के बुखार मच्छर के काटने पर होता है और इसके लक्षण 2-3 दिन के अंदर दिखने लगते हैं. डेंगू से मुतास्सिर इंसान को लगातार बुखार रहता है, आंखे लाल होने लगती हैं और कुछ लोगों को कमज़ोरी की वजह से बेहोशी भी छा जाती है. डेंगू बुखार में लोगों को तेज़ बुखार के साथ जिस्म में दर्द रहता है और कई लोगों में देखा गया है कि उन्हें भूख लगनी बंद हो जाती है.

Zee Salaam Live TV

Trending news