Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1023799

Drugs Case: देवेंद्र फडणवीस का आरोप, कहा- नवाब मलिक का सीधे अंडरवर्ल्ड से संबन्ध

ख्याल रहे कि एन सीपी नेता नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर कुछ दिन पहले इल्जाम लगाया था कि उनके ड्रग माफिया से संबन्ध है. इस इल्जाम पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे. 

देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने NCP के नेता नवाब मलिक पर बड़ा आरोप लगाया है. फडणवीस ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर नवाब मलिक के अंडर्वल्ड से सीधे संबंध बताए. 
 
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, नवाब मलिक का सीधा संबंध अडरवर्ल्ड से है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुंबई को दहलाने की साजिश रची, उन लोगों के साथ नवाब मलिक ने लेन देन किया. फडणवीस के मुताबिक उन्हें ऐसी पांच प्रॉपर्टी मिली हैं जिनमें से 4 प्रॉपर्टी में 100 फीसदी अंडरवर्ल्ड से संबंध है.

यह भी पढ़ें: भगवान राम को 'दशरथ का तथाकथित पुत्र' कहे जाने पर ओवैसी क्या बोले?

नवाब मलिक के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई धमाके का आरोपी शहा वली खान जेल में है. सलीम पटेल दाऊद का आदमी है. कुर्ला में करीब तीन एकड़ जमीन 20 लाख रुपये में बेची गई. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन खरीदी है. दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी. सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी.'

Add Zee News as a Preferred Source

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'मैंने कहा था कि कुछ चीजें आप सबके सामने लाऊंगा. थोड़ा समय लगा. लेकिन मैं जो बता रहा हूं वो ना सलीम-जावेद की स्टोरी है. यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि सन 1993 के बम ब्लास्ट से जुड़ा आरोपी शाह वली खान पर आरोप था टाइगर मेमन के नेतृत्व में काम कर रहा था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका में बम कहां रखा जाए इसकी साजिश में वह लिप्त था. 

उन्होंने कहा कि टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरा गया उसमें सरदार शाह वली खान शामिल था. दूसरा शख्स है मोहम्मद सलीम पटेल. यह दाऊद इब्राहिम का आदमी है. यह दाऊद की बहन हसीना पारकर का ड्राइवर था. हसीना पारकर जब अरेस्ट हुई तो, उनके साथ सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था. 

नवाब मलिक ने कहा कि दाऊद के फरार होने के बाद हसीना पारकर के नाम पर संपत्तियां सलीम पटेल के नाम पर जमा होती थी. पॉवर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के नाम  हुआ करती थी. यानी दाऊद के बाद सलीम पटेल ही वसूली किया जाता था. सलीम पटेल हसीना पारकर का सबसे खास आदमी है.

ख्याल रहे कि एन सीपी नेता नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर कुछ दिन पहले इल्जाम लगाया था कि उनके ड्रग माफिया से संबन्ध है. इस इल्जाम पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे. 

ZEE SALAAM LIVE TV:

TAGS

Trending news