फर्जी कॉल पर मंत्रालय सख्त, लोगों से की ये अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1722116

फर्जी कॉल पर मंत्रालय सख्त, लोगों से की ये अपील

अक्सर फर्जी फोन कॉल उठाने पर फ्रॉड के केस सामने आते हैं. ऐसे में दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि फर्जी कॉल न रिसीव करें.

फर्जी कॉल पर मंत्रालय सख्त, लोगों से की ये अपील

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को लोगों से “अज्ञात नंबरों” वाले मोबाइल फोन कॉल नहीं उठाने का आग्रह किया और कहा कि मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों से ‘स्पैम’ (फर्जी) कॉल और साइबर धोखाधड़ी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है. 

नहीं उठाएं फर्जी कॉल

फर्जी फोन कॉल और साइबर धोखाधड़ी से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “लोगों को कभी भी अनजान नंबरों से आई 'कॉल' को नहीं उठाना चाहिए. मैं प्रत्येक नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे केवल उन नंबरों (टेलीफोन/मोबाइल) से कॉल का जवाब दें जिन्हें वे पहचानते हैं.” 

यह भी पढ़ें: Video: सोनू सूद ने पहली बार भट्ठे पर बनाई ईंट, मजदूर ने ले लिए मजे

मंत्रालय ने किया काम

वैष्णव ने कहा कि उनके मंत्रालय ने स्पैम कॉल और साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए हाल ही में ‘संचार साथी’ पोर्टल शुरू किया है. उन्होंने कहा कि 40 लाख से अधिक गलत सिम और 41,000 गलत ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ एजेंटों को काली सूची में डाल दिया गया है. 

AI ने की मदद

उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) के इस्तेमाल से इन मामलों को कम करने में काफी मदद मिली है. मंत्री ने कहा कि लोगों को अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल का तभी जवाब देना चाहिए जब ऐसे कॉल करने वालों की ओर से कोई पहचान संदेश भेजा गया हो.

Zee Salaam Live TV:

Trending news