दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली हुकूमत के कई विभागों में कुल 1809 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यहां नौकरी हासिल करने का बेहतरीन मौका है.
Trending Photos
दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने 1806 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिनके अप्लाई का अखिरी वक्त करीब आ रहा हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारिख 14 अप्रैल है. अब सिर्फ चार दिन बचे हैं. जबकि 15 मार्ज से ही इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
कैसे करें अप्लाई
अगर इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये खोला खजाना: सपा से ज्यादा मिला लाभ, देखिए आंकड़े
इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
लैबोरेट्री अटेंडेंट, डॉफ्ट्समैन ग्रेड 1, फार्मासिस्ट यूनानी , पर्सोनल असिस्टेंट ,फार्मासिस्ट, आयुर्वेद, असिस्टेंट डायरेक्टर , साइंटिफिक असिस्टेंट बॉयोलॉजी
फार्मासिस्ट होमियोपैथिक ,असिस्टेंट ग्रेड 2, जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, असिस्टेंट फिटर सुपरवाइजर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर II क्लास, टीजीटी (डीफ एवं डंब), स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी), प्रोग्रामर टेक्निकल असिस्टेंट, लेबोरेट्री अटेंडेंट जैसे पदों भर्तियों होंगी.
आवेदन की फीस
जनरल क्लास के लिए 100 फीस तय की गई है, जबकि महिला, एससी और एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नही है.
इस हवाले से ज्यादा जांकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: Notification link
ये भी पढ़ें: मस्जिद के इमाम का छीना माइक, नमाजियों ने किया ऐतराज तो कर दिया हमला, 12 घायल
Zee Salam Live TV: