IPL New Team: इंडियन प्रीमियर लीग से जल्द जुड़ेंगी 2 नई टीमें, जानिए इसके के लिए होगी नीलामी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam986238

IPL New Team: इंडियन प्रीमियर लीग से जल्द जुड़ेंगी 2 नई टीमें, जानिए इसके के लिए होगी नीलामी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमों के लिए फिलहाल अहमदाबाद , लखनऊ , इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला शहर कतार में हैं.

IPL New Team: इंडियन प्रीमियर लीग से जल्द जुड़ेंगी 2 नई टीमें, जानिए इसके के लिए होगी नीलामी

मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) 17 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों के लिये ई-बोली लगाने का मंसूबा बना रहा है और टीमों को खरीदने के लिए पांच अक्टूबर तक बोली जमा की जा सकती है.

इस योजना से जुड़े सूत्र ने मंगलवार को बताया कि, 'बोर्ड 17 अक्टूबर को बोली लगाने की योजना बना रहा है और यह ई-बोली होगी.' बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली लगाने के लिए 31 अगस्त को टेंडर जारी किया था. टेंडर पांच अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने ख़ास अंदाज में क्रिकेट को कहा अलविदा, अब T20 भी नहीं खेंलेगे

 

बोर्ड ने बयान में कहा था, 'आईपीएल की संचालन परिषद आईपीएल 2022 सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए प्रस्तावित दो नई टीमों में से एक की मिलकीयत और संचालन का हक हासिल करने के लिए टेंडर के अमल के जरिए बोली आमंत्रित करती है.'

इसमें कहा गया था, 'कोई भी ख्वाहिशमंद फरीक जो बोली जमा कराना चाहता है उसे निविदा आमंत्रण खरीदना होगा. हालांकि निविदा आमंत्रण में रिटन एलिजिबिलिटी को पूरा करने वाले और दूसरे अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले बोली के अहम होंगे. स्पष्ट किया जाता है कि सिर्फ टेंडर इनविटेशन को खरीदने से कोई शख्स बोली लगाने का अहल नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: ODI रैंकिंग में मिताली राज का जलवा बरकरार, लेकिन शेयर करना पड़ा नंबर-1 का ताज

नई टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता ज्यादा है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news