ODI रैंकिंग में मिताली राज का जलवा बरकरार, लेकिन शेयर करना पड़ा नंबर-1 का ताज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam986169

ODI रैंकिंग में मिताली राज का जलवा बरकरार, लेकिन शेयर करना पड़ा नंबर-1 का ताज

मिताली और ली दोनों के रेटिंग नंबर 762 है जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे मकाम पर हैं.

Mithali Raj (ICC)

दुबई: दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलने के दम पर आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिग में इजाफा मिला है और वह भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के साथ बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गई हैं.

मिताली और ली दोनों के रेटिंग नंबर 762 है जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे मकाम पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज तृशा चेट्टी को रैंकिग में एक मकाम इजाफा हुआ है और वह 44वें मकाम पर पहुंच गई है, जबकि लारा गुडऑल ने चार स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी का भविष्य हुआ तय, BCCI सचिव जय शाह ने कही बड़ी बात

लौरा वोलवार्ट अपने 36 और 71 रन की पारी के चलते 14 अंको का छलांग लगा कर बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर पहुंच गई है. गेंदबाजों की सूची में आयाबोंगा खाका एक मकाम की छलांग लगा कर सातवें मकाम पर पहुंच गईं जबकि तुमी सेखूखुने ने दो स्थान की छलांग लगाई और वह 35वें स्थान पर पहुंच गईं.

ये भी पढ़ें: जब Sana Khan को बहन कहकर बुलाते थे उनके पति मुफ्ती अनस, जानिए पूरा मामला

 

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डोट्टिन को बल्लेबाजों और गेंदबाजो की लिस्ट में एक-एक मकाम का इजाफा हुआ है. आईसीसी टी20 रैंकिग में जिम्बाब्वे की मोडस्टर मुपाचिकवा 10 अंको की छलांग लगा कर टॉप 20 में शामिल हो गई हैं. इस समय भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा 759 अंको से साथ शीर्ष पर हैं. गेंदबाजो की लिस्ट में इंग्लैंड की साराह ग्लेन ने दो स्थान का इजाफा किया है जबकि न्यूजीलैंड की गेंदबाज लेग कैसपेरेक सातवें स्थान के सुधार के साथ 15वें मकाम पर पहुंच गई है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news