श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने ख़ास अंदाज में क्रिकेट को कहा अलविदा, अब T20 भी नहीं खेंलेगे
Advertisement

श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने ख़ास अंदाज में क्रिकेट को कहा अलविदा, अब T20 भी नहीं खेंलेगे

बताया जा रहा है कि लसित मलिंगा टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे लेकिन जब श्रीलंका की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली तो उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.

Lasith Malinga, File Photo

कोलंबो: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा (Lasith Malinga)ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने फौरी असर से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है. मलिंगा टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

बताया जा रहा है कि लसित मलिंगा टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे लेकिन जब श्रीलंका की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली तो उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.

अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर 38 साल के मलिंगा 2014 में टी20 आलमी कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने के फैसले की एलान किया.

मलिंगा ने ट्वीट किया, 'टी20 को अलविदा कह रहा रहूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरे सफर के दौरान मेरी हिमायत की और आगामी सालों में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्सुक हूं.'

यूट्यूब पर एक वीडियो संदेश में लसिथ मलिंगा ने एक ख़ास अंदाज़ में क्रिकेट को अलविदा कहा है. देखिये ये वीडियो...

इससे पहले मलिंगा ने इस साल जनवरी में टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध रखा था. पिछले साल ही मलिंगा ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुआई करने की इच्छा जताई थी जिसका आयोजन अक्तूबर-नवंबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड-19 की वजह से टूर्नामेंट मुल्तवी हो गया और अब टी20 विश्व कप अगले महीने होगा.

ये भी पढ़ें: ODI रैंकिंग में मिताली राज का जलवा बरकरार, लेकिन शेयर करना पड़ा नंबर-1 का ताज

राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियन्स समेत जिन फ्रेंचाइजियों के लिए खेले उनका शुक्रिया अदा करते हुए मलिंगा ने कहा, 'मैं आगामी वर्षों में युवाओं की मदद करने और उनका मार्गदर्शन करने को लेकर उत्सुक हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं टी20 से पूरी तरह आराम चाहता हूं. मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा.'

गौरतलब है कि मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए जो इस लुभावनी टी20 लीग में किसी गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा. वहीं, मलिंगा ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)

Zee Salaam Live TV:

Trending news