प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterji) को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
Trending Photos
Partha Chatterjee Arrested: पश्चिमी बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. टीचर भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी (partha chatterjee) को गिरफ्तार किया है. ED ने कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी ने पार्थ को गिरफ्तार किए जाने की खबर दी है. जब यह घोटाला हुआ था, उस वक्त चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. चटर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल में उद्योग मंत्री हैं. उन्हें साल्ट लेक इलाके में मौजूद CGO कॉम्प्लेक्स में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय ले जाया गया. ED के एक अधिकारी के मुताबिक "चटर्जी से शुक्रवार सुबह से हमारे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं लेकिन वह हमारे अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे. उन्हें दिन में एक अदालत में पेश किया जाएगा."
अधिकारी के मुताबिक, "ED ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के एक परिसर से 21 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त किए जाने के बाद उन्हें भी हिरासत में ले लिया." अधिकारियों ने जानकारी दी कि "शुक्रवार को अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ में दो हजार और 500 के नोटों का ढेर मिला था. इसके बाद ED ने छापेमारी तेज कर दी."
यह भी पढ़ें: अब पार्टी पर कब्जे के लिए लड़ाई, शिवसेना के अधिकार के लिए चुनाव आयोग ने मांगे दस्तावेज
ED की टीम पार्थ चटर्जी के कई और ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. हालांकि ED ने 24 घंटे में चटर्जी के कई करीबियों के घर पर छापेमारी की है. ED साल 2017 में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में छापेमारी कर रही है.
ED ने शुक्रवार को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने पर छापा मारा था जहां से ED को 21 करोड़ रुपये कैश, 20 मोबाइल और बड़ी तादाद में सोना चांदी मिला था. अर्पिता मुखर्ची काफी चर्चित चेहरा हैं. वह तमिल और ओड़िया फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Video: