Assembly Election Dates: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस तरीख को आएंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam856032

Assembly Election Dates: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस तरीख को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पांच राज्यों में  होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections of Five States) की तारीख की घोषणा शुक्रवार को कर दी है.

सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पांच राज्यों में  होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections of Five States) की तारीख की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. इसके साथ ही पांच प्रदेशों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के 824 विधानसभा सीटों पर 18.6 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा.असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. वहीं पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे.

बंगाल में 8 चरणों में होगा मतदान 
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा. बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा. दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा.तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि मतगणना 2 मई को की जाएगी.

असम में 3 चरणों में पड़ेगा वोट 
असम में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.पहले चरण के लिए 47 सीटों पर 27 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए 1 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान होंगे.

केरल और तमिलनाडु में एक चरण में मतदान
तमिलनाडु और केरल और पुडुचेरी में महज एक चरण में मतदान होगा. मतदान 6 अप्रैल को होगा. मतगणना दो मई को कराई जाएगी. 

क्या बोले CEC सुनील अरोड़ा 

  • CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना का ध्यान रखते हुए चुनाव होंगे.  कोरोना के सभी नियमों का पालन चुनाव के दौरान किया जाएगा.
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारी कोरोना वॉरियर्स हैं. कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा. मतदान का समय एक घंटा बढ़ाएंगे. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान नियमों का पालन जरुरी होगा. घर-घर चुनाव प्रचार के लिए 5 लोगों के साथ में जाने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन भी होगी. ग्राउंड फ्लोर सभी मतदान केंद्र होंगे.
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान नियमों का पालन जरुरी होगा. घर-घर संपर्क के लिए भी नियम होंगे. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि घर-घर चुनाव प्रचार के लिए 5 लोगों के साथ में जाने की अनुमति होगी. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया और सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन भी जमा कराई जा सकती है. ग्राउंड फ्लोर सभी मतदान केंद्र होंगे. रैली के लिए मैदान तय होंगे. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि सुरक्षा बल एडवांस ही भेजे जा रहे हैं. सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि सभी पांच राज्यों में भेजे जा रहे हैं.
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे. कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है.
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मास्क, सेनिटाइजेर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉलिटिंयर की तैनाती की जाएगी.
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि  चुनाव के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे. टोल फ्री हेल्पलाइन से मतदाता अपना नाम सूची में तलाश सकते हैं. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड भी निकाल सकते हैं. सभी पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय और वेटिंग रूम होगा. साथ में व्हील चेयर भी होगा. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे. कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है. 
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है.
  • CEC सुनील अरोड़ा ने कहा कि आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे. 
     

LIVE TV

Trending news