AP-Sikkim Assembly Election 2024: इलेक्शन कमीशन ने ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के असेंबली इलेक्शन के नतीजे भी लोकसभा इलेक्शन के नतीजे के साथ ही ऐलान करने की बात कही थी. लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है.
Trending Photos
Arunachal Pradesh-Sikkim Elections Result Date Change:16 मार्च को इलेक्शन कमीशन की तरफ से लोकसभा इलेक्शन 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इलेक्शन कमीशन की तरफ से लोकसभा इलेक्शन की तारीखों के साथ ही चार रियासतों में असेंबली इलेक्शन का भी ऐलान कर दिया गया है. इन राज्यों में ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के नाम शामिल हैं. पहले इलेक्शन कमीशन ने ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के असेंबली इलेक्शन के नतीजे भी लोकसभा इलेक्शन के नतीजे के साथ ही ऐलान करने की बात कही थी. लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है.
दरअसल, इलेक्शन कमीशन की तरफ से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती की तारीख में बदलाव किया गया है. बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा के पहले फेज के इलेक्शन के साथ ही 19 अप्रैल को यहां असेंबली इलेक्शन के लिए भी वोट डाले जाएंगे. इन दोनों रियासतों में वोटों की काउंटिंग 4 जून की जगह अब 2 जून को होगी. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों ही रियासतों की असेंबली की मुद्दत 2 जून को खत्म हो रही है. ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक वोटों की गिनती का काम पूरा होना है. इलेक्शन कमीशन की तरफ से इस बात को मद्देनजर रखते हुए तारीख में बदलाव किया गया है.
इससे पहले इलेक्शन कमीशन की तरफ से इन रियासतों के असेंबली इलेक्शन की मतगणना की तारीख 4 जून मुकर्रर की गई थी, जबकि, अब EC की तरफ से बताया गया कि यहां वोटों की गिनती का अमल 2 जून को होगा. बता दें कि, इस बार आम चुनाव कुल सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को जबकि 1 जून को 7वें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. सीईसी ने कहा कि इस बार 47.1 करोड़ महिलाओं समेत 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. खास बात यह है कि इलेक्शन कमीशन ने बुजुर्ग और विकलांग वोटरों को ध्यान में रखते हुए 'घर से वोट' देने के विकल्प की घोषणा की है. ECI ने 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों और 40 फीसद विकलांगता बेंचमार्क वाले पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए 'घर से वोट' देने का ऐलान किया है.