Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2500125

State By-election 2024: यूपी समेत 3 राज्यों में बदल गई उप-चुनाव की तारीख; EC ने बताई बड़ी वजह

Election Commission: इलेक्शन कमीशन ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले चुनावों की तारीख को बदल दिया है. अब 20 नवंबर को इन राज्यों में उप चुनाव होने हैं. पूरी खबर पढ़ें.

State By-election 2024: यूपी समेत 3 राज्यों में बदल गई उप-चुनाव की तारीख; EC ने बताई बड़ी वजह

Election Commission: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर करने का ऐलान किया है. उपचुनाव की तारीखों में बदलाव केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुए हैं.. चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की थी.

पोल पैनल ने क्या कहा?

चुनाव आयोग ने कहा, "विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद सहित) और कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए आयोग को अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं."

क्यों लिया गया यह फैसला

पैनल ने कहा,"क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न रसद संबंधी मुद्दे पैदा हो सकते हैं और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है."

Add Zee News as a Preferred Source

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से बने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन से चुनौती मिल रही है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं.

किन जगहों पर होने के चुनाव

2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं. 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news