बीजापुर में सिक्योरिटी फोर्सेज और नकस्लियों के दरमियान एनकाउंटर, 5 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam877680

बीजापुर में सिक्योरिटी फोर्सेज और नकस्लियों के दरमियान एनकाउंटर, 5 जवान शहीद

जाकनरी के मुताबिक  STF, DRG, CRPF और कोबरा के करीब 400 जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) के लिए निकले थे. 

बीजापुर में सिक्योरिटी फोर्सेज और नकस्लियों के दरमियान एनकाउंटर, 5 जवान शहीद

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सिक्योरिटी फोर्सेज और नक्सलियों के दरमियान मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 10 जवाब जख्मी बताए जा रहे हैं. शहीद होने वालों 4 जवान सीआरपीएफ (CRPF) और एक DRG का जवान है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया, जिसके जवाब में 3 तीन नक्सली भी ढेर हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में 8वीं तक के सभी छात्र बिना एग्जाम के होंगे प्रमोट, 9-11वीं के लिए भी जल्द होगा ऐलान

जाकनरी के मुताबिक  STF, DRG, CRPF और कोबरा के करीब 400 जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) के लिए निकले थे. छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी के मुताबिक बीजापुर में तररेम (Tarrem) के जंगलों में सुरक्षाबलों के जवान गश्त कर रहे थे. तभी उनका सामना नक्सलियों से हो गया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हो गए. वहीं 10 जवान घायल हो गए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news