Etawah Train Fire: वंदेभारत एक्सप्रेस में आग लगने की जानकारी के बाद उसे इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. जिसके बाद ट्रेन की जांच की गई, लेकिन किसी तरह की कोई आग नहीं दिखाई दी.
Trending Photos
Etawah Train Fire: इटावा में वंदेभारत एक्सप्रेस में आग लगने की जानकारी सामने आई. ट्रेन बनारस से दिल्ली जा रही थी. जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को इटावा स्टेशन पर रोक दिया गया और चेक किया गया. जब आग लगने की पुष्टि नहीं हुई तो आधे घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर बनारस से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के C14 कोच नम्बर में आग लगने की सूचना इटावा रेलवे स्टेशन पर दी गई थी. ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही उसे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रोक दिया गया. ट्रेन की गहनता से जांच की गई, जिसके बाद पाया गया कि ट्रेन में किसी तरह की आग नहीं लगी है. ट्रेन करीब आधा घंटा इटावा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, बाद में इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
इस मसले को लेकर अधिकारियों का कोई जवाब नहीं मिल पाया है. जब अधिकारियों से इस मसले के बारे में पूछा गया, तो वह किसी भी बात का जवाब देने से बचते नजर आए. इटावा रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही मामला पिछले साल नवंबर के महीने में आया था. उस दौरान एक पैंसेंजर ट्रेन में आग लगी थी, जिसमें 21 लोग घायल हो गए थे.
उधर आग लगने का एक और मामला गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन में भी पेश आया है. ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से आग लग गई. लोको पायलट ने तुरंत एक्शन लेते हुआ आग बुखाने की कोशिश की और एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया.
यह हादसा पेश आने के बाद ट्रेन एक घंटा खड़ी रही. ट्रेन में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से ट्रेन के पहिएं के पास लगी आग को बुझाया गया. जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.