अब TMC नेता के घर से EVM बरामद, सेक्टर अधिकारी निलंबित, चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam879154

अब TMC नेता के घर से EVM बरामद, सेक्टर अधिकारी निलंबित, चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

West Bengal Assembly Election 2021: आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे है.

फाइल फोटो साभार: ANI

कोलकाता: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. मतदान शुरू होते ही बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर पर ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीन (VVPat machine) मिलने के बाद से हंगामा शुरू हो गया है.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता के घर से ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीन (VVPat machine) बरामद हुआ है, जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने सेक्टर अधिकारी के साथ काम कर रहे सेक्टर पुलिस को भी निलंबित करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: बंगाल और असम समेत 5 राज्यों की 475 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए डिटेल

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीनों (VVPat machine) को स्टॉक से अलग कर दिया है और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

चुनाव आयोग (Election Commission) का कहना है कि चुनाव पर्यवेक्षक नीरज पवन ने इन मशीनों पर लगे सील की जांच की, जिसके बाद पर्यवेक्षक की निगरानी में इन्हें अलग रख दिया गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि इस मामले में जो कोई भी शामिल हैं उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है बीजापुर नक्सली हमले का मास्टर माइंड "हिडमा", देखिए VIDEO

उसके अलावा वोटिंग शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने की जगहों में ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी, पोलिंग बूथ पर लोगों को ना जाने देने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राईदिघी विधानसभा में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टरों को फाड़ दिया है.

गौरतलब है कि आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे है.

ये भी पढ़ें: Assam Election: वोटर लिस्ट में थे 90 नाम, EVM में पड़े 171 वोट, चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

Zee Salam Live TV:

Trending news