Maharashtra Election Results 2024 Live: शिवसेना शिंदे गुट ने मारी बाजी; अब तक जीते 3 उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2526124

Maharashtra Election Results 2024 Live: शिवसेना शिंदे गुट ने मारी बाजी; अब तक जीते 3 उम्मीदवार

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के दरमियान मुकाबला है. यहां लड़ाई इस बात की भी है कि कौन सी शिवसेना असली है, उद्धव ठाकरे वाली या एकनाथ शिंदे वाली.

Maharashtra Election Results 2024 Live: शिवसेना शिंदे गुट ने मारी बाजी; अब तक जीते 3 उम्मीदवार
LIVE Blog

Maharashtra Election Result on 288 Seats 2024 Live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. ये नतीजे तय करेंगे कि 5 सालों तक राज्य पर कौन राज्य करेगा. नतीजे ये भी तय करेंगे कि असली शिवसेना कौन सी है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर 65.11 फीसद वोटिंग हुई थी. महाराष्ट् में आज 4136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. यहां महायुति सरकार दोबारा सत्ता में आना चाहती है, तो वहीं महाविकास अघाड़ी अपने दोबारा अपने किले को पाने की फिराक में है.

23 November 2024
14:16 PM

Maharashtra Election Results 2024 Live: शिवसेना (उद्धव गुट) के तीन उम्मीदवार जीते
महाराष्ट्र में अटकलें लगाई जा रही थीं कि यहां महाविकास अघाड़ी की सरकरा बनेगी. लेकिन नतीजों ने सबको चौंका दिया है. महाराष्ट्र में भाजपा 223 सीटों पर आगे चल रही है. यहां शिवसेना (शिंदे गुट) के तीन उम्मीदवार गवित राजेंद्र, शांताराम तुकाराम और गोगावले भारत मारूती जीते हैं.

12:59 PM

Maharashtra Election Results 2024 Live: भाजपा का खुला खात
महाराष्ट्र इलेक्शन में भाजपा का खाता खुल गया है. वडाला सीट से भाजपा के उम्मीदवार कालीदास नीलकंठ ने जीत दर्ज की है. उन्होंने शिवसेना की महिला उम्मीदवार श्रद्धा श्रीधर को 24973 वोटों से हरा दिया है. 

12:14 PM

Maharashtra Election Results 2024 Live: AIMIM के उम्मीदवार हैं पुरजोश
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी काफी पीछे चल रही है. लेकिन यहां AIMIM के उम्मीदवार पुरजोश हैं. औरंगाबाद ईस्ट से इम्तियाज जलील 53209 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी है. इसके अलावा सोलापुर सिटी सेंट्रल से फारूक मकबूल शब्दी 14847 वोटों से आगे चल रहे हैं. इनका मुकाबला भी भाजपा के उम्मीदवार के साथ है.

12:02 PM
12:01 PM

 

फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, भाजपा एमएलसी दाररेकर की मांग

भाजपा विधायक प्रवीण दारकेकर ने शनिवार को मांग की कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए, क्योंकि विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों से महायुति गठबंधन की जीत का संकेत मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में जो पार्टी सबसे अधिक सीटें हासिल करेगी, वह मुख्यमंत्री पद पाने की हकदार होगी. सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है, और चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 288 विधानसभा सीटों में से 218 पर आगे चल रहा है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) लड़खड़ा रही है चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महायुति में भाजपा उम्मीदवार 128 सीटों पर, शिवसेना 55 सीटों पर और एनसीपी 35 सीटों पर आगे चल रही है.

11:31 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: सपा के मु्स्लिम उम्मीदवार आगे
महाराष्ट्र में भाजपा 220 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं MVA सिर्फ 53 सीटों पर आगे है. हालांकि यहां समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. भिवंडी से समाजवादी पार्टी के नेता रईस कसम शेख 23683 सीटों से आगे चल रहे हैं. वहीं शिवाजीनगर से समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी भी 3896 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:33 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: संजय राउत का बड़ा इल्जाम
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति आगे बढ़ती दिख रही है तो वहीं महाविकास अघाड़ी पीछे चल रही है. ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि "हार जीत होती रहती है, लेकिन नतीजों में कुछ तो गड़ड़ है."

10:12 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: MVA पर भारी पड़ी महायुति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. यहां गणित उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा की अगुआई वाली महायुति 200 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अगर महाविकास अघाड़ी की बात करें तो वह महज 74 सीटों पर ही आगे है. ऐसे में कांग्रेस खतरे में आ गई है.

09:28 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: MVA और AIMIM आगे
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में एमवीए आगे निकल गई है और महायुति पीछे हो गई है. एमवीए 127 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महायुति 123 सीटों पर आगे है. AIMIM के लिए अच्छी है खबर है. औरंगाबाद पूर्व से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील आगे चल रहे हैं.

08:47 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: भाजपा की अगुआई वाली महायुति 101 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझानों में भाजपा की अगुआई वाली महायुति 101 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एमवीए की बात करें तो वह 50 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं.

08:04 AM

Maharashtra Results 2024 Live: शरद पवार होंगे हीरो
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र में बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार ने कहा, "अच्छे माहौल से सब कुछ हो गया. मुझे विश्वास है कि शरद पवार के हक में परिणाम आएगा."

07:09 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
महाराट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर 65.11 फीसद वोटिंग हुई थी. आज इसके नतीजे आएंगे. आज महाराष्ट्र में 4136 प्रत्य़ाशियों की किस्मत का फैसला होना है. महाराष्ट्र में महायुति की तरफ से भाजपा ने 149, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 प्रत्याशियों को टिकट दिया. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के 95, एनसीपी-एसपी के 86 उम्मीदवार को टिकट दिया. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 14 उम्मीदवार उतारे हैं.

06:18 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आज इसके नतीजे आने हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. सभी की निगाहें सत्ता पर काबिज महायुति और सत्ता पर वापसी करने की कोशिश करने वाली महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर टिकी है. यहां कांटे की टक्कर होने वाली है. 

Trending news