Virudhunagar News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के वक्त वहां 10 लोग काम कर रहे थे. हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Trending Photos
Virudhunagar News: तमिलनाडु के विरुधुनगर के पास आज यानी 29 जून को पटाखा बनाने वाली एक कंपनी में विस्फोट हुआ है, जिसमें 5 महिला समते 8 मजदूरों की मौत हो गई है और एक जख्मी हो गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि 8 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई है.
अधिकारी ने बताया कैसे हुआ विस्फोट
उन्होंने बताया, "विस्फोट और आग लगने की वजह से पटाखा बनाने में रासायनिक पदार्थों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है. कंपनी के नजदीक मौजूद एक दूसरा शख्स घायल हो गया." उन्होंने बताया, "पटाखा बनाने वाली कंपनी की इमारत को भी इस घटना में नुकसान पहुंचा है."
10 मजदूर कर रहे थे काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के वक्त वहां 10 लोग काम कर रहे थे. हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
वहीं, इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की वजह से कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हू और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
पिछले महीने भी फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट
गौरतलब है कि पिछले महीने विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास नारायणपुरम पुदुर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था. हालांकि, उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था. घटना की खबर मिलते ही फौरन बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग बुझाने में कामयाब हुई थी.