दारुल उलूम देवबंद के नाम से वायरल हो रहा है फर्ज़ी फतवा, उलेमाओं ने दर्ज कराई शिकायत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam649825

दारुल उलूम देवबंद के नाम से वायरल हो रहा है फर्ज़ी फतवा, उलेमाओं ने दर्ज कराई शिकायत

दारुल उलूम देवबंद के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्ज़ी फतवा वायरल किया गया है. जिसके खिलाफ दारुल उलूम के मोहतमिम समेत दीगर उलेमा ने एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी. से मुलाकात कर सख्त कार्यवाई का मुतालिबा किया है.

फाइल फोटो...

सैयद उवैस अली/देवबंद: आलमी शोहरत याफ्ता तालीमी इदारा दारुल उलूम देवबंद के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्ज़ी फतवा वायरल किया गया है. जिसके खिलाफ दारुल उलूम के मोहतमिम समेत दीगर उलेमा ने एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी. से मुलाकात कर सख्त कार्यवाई का मुतालिबा किया है. उलेमाओं ने एसएसपी सहारनपुर को बताया कि दारुल उलूम देवबंद को बदनाम करने के लिए इस तरह की साज़िश की जा रही है. 

बता दें कि दारुल उलूम देवबंद के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फतवा वायरल किया. इस फतवे में समुदाय से बस्तियों और गांवों में मिलावटी सामान बेचने की अपील की जा रही हैं और यह फतवा सोशल मीडिया पर चर्चा का मोज़ू बना हुआ है. लोग स्क्रीन शॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जिसको लेकर सारिफीन दारुल उलूम के तईं काबिले ऐतराज़ तबसिरे कर रहे हैं. नफरत फैलाने वाले इस फर्ज़ी फतवे में भडक़ाऊ और काबिले ऐतराज़ ज़बान का इस्तेमाल किया गया है. मौलाना गयूर शेख के नाम से ट्वीटर पर फतवा के नाम से की गई पोस्ट का नोटिस लेते हुए इदारे के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी ने एसएसपी सहारनपुर से मिलकर तहरीर देकर कार्रवाई करने का मुतालबा किया है. उधर, दारुल उलूम के फतवा महकमा ने फतवे को फर्ज़ी करार दिया है. इदारे के जिम्मेदारान का कहना है कि यह दारुल उलूम और फतवा महकमा को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है.

वहीं सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट दिनेश कुमार पी ने उलेमाओं को यकीन दिहानी कराते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दारुल उलूम देवबंद की जानिब से बयान भी जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि दारुल उलूम देवबंद की जानिब से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का कोई फतवा जारी नहीं किया गया है, साथ ही साथ सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट ने एसपी देहात को हुक्म दिया है कि ना मालूम अफराद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फौरन मामले की जांच की जाए.

उलेमाओं की अवाम से अपील
वही उलेमाओं ने फर्जी फतवे पर अवाम से ध्यान ना दें की बात कही है साथ ही साथ यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर जितने भी फतवे वायरल होते हैं पहले उनकी आवाम तहकीकात करें फिर उन पर जाकर यकीन करें उन्होंने कहा क्योंकि आए रोज़ दारूल उलूम देवबंद को बदनाम करने की लगातार साजिशें हो रही है इसीलिए पहले आवाम तहकीकात करें और सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उनका यकीन ना करें.

Trending news