बैतूल में तैनात पटवारी की शादी हो रही थी. जिसमें 1000 से ज्यादा लोग शामिल होकर नाच-गाना कर रहे थे. सभी लोग बिना मास्क के थे
Trending Photos
अलीराजपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) में एक पटवारी को अपनी शादी में धूमधाम से बारात निकालना भारी पड़ गया. शादी में इकट्ठा भीड़ का वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. जिस पर नोटिस लेते हुए पुलिस ने शादी में शामिल हुए लोग और पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
दरअसल मामला अलीराजपुर जिले के जोबट के बिलासा गांव का है, जहां बैतूल में तैनात पटवारी की शादी हो रही थी. जिसमें 1000 से ज्यादा लोग शामिल होकर नाच-गाना कर रहे थे. सभी लोग बिना मास्क के थे.
वहीं किसी ने शादी में जुटी भीड़ का वीडियो बनाकर पुलिस को इत्तेला दे दी. जानकारी मिलते ही मोकै पर पहुंची पुलिस ने सभी के खिलाफ दफा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि रियासती हुकूमत ने शादी में सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी रहने मुतअल्लिक शर्तों पर ही इजाज़त देने का ऐलान किया है. बावजूद इसके पटवारी ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए धूमधाम से बारात निकाली.
Zee Salaam Live TV