Mumbai में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, बुजुर्ग महिला को लगे थे Corona वैक्सीन के दोनों डोज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam963855

Mumbai में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, बुजुर्ग महिला को लगे थे Corona वैक्सीन के दोनों डोज

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से मरने वालों की तादाद बढ़कर अब 2 हो गई है. 

 

सांकेतिक फोटो (PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र के दारुल हुकूमत मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 (Covid-19) के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) से पहली मौत हुई है. मृतक 63 वर्षीय महिला है जिसने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. 21 जुलाई को वह टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और 27 जुलाई को उनका इंतिकाल हो गया. महिला को डायबिटीज समेत कई परेशानियां थीं.

बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया, 'डेल्टा प्लस वेरिएंट से ग्रस्त पूर्वी उपनगर की 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 का डेल्टा प्लस वेरिएंट चिंता बढ़ा रहा है. मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 7 नए मरीज़ों के साथ  इसकी कुल तादाद अब 11 हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां कुल 65 डेल्टा प्लस मरीज़ हैं. डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. वहां सरकारी सेंटर से ख़फ़ा होकर लोग लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: घर के काम के लिए पड़ती थी डांट, 15 साल की लड़की ने खाने में मिला दिया जहर, तीन की मौत

कोरोना वैक्सीन डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ कितना कितना असरदार?
भारतीय हुकूमत का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट पर भारत में मौजूद कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों असरदार हैं. हालांकि गैर-मुल्क में हुई कुछ स्टडी में कहा गया है कि वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ बाकी वैरिएंट के मुकाबले में कुछ कम ऐंटीबॉडी बनाती हैं.

ये भी पढ़ें: “कांग्रेस ‘नेहरू हुक्का बार’ खोल ले लेकिन ‘इंदिरा कैंटीन’ का नाम बदलना होगा’’, BJP नेता का विवादित बयान

 

Zee Salaam Live TV:

Trending news