दुनिया की टाॅप 100 लग्जरी ब्रांड की सूची में भारत के इन पांच ब्रांड ने बनाई जगह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1047749

दुनिया की टाॅप 100 लग्जरी ब्रांड की सूची में भारत के इन पांच ब्रांड ने बनाई जगह

इस सूची में टाइटन तीन पायदान ऊपर चढ़कर इस बार 22वें स्थान पर पहुंच गई है और साथ ही 20 सबसे तेजी से बढ़ती लग्जरी सामान कंपनियों में शामिल है.

 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः टाटा समूह की कंपनी टाइटन (Titan Brand of TATA Group ) सहित पांच भारतीय ब्रांड (Five Indian Brands) लग्जरी सामानों से जुड़े शीर्ष 100 वैश्विक ब्रांड (100 World Luxary Brand) में शामिल हैं. इस सूची में टाइटन (Titan) तीन पायदान ऊपर चढ़कर इस बार 22वें स्थान पर पहुंच गई है और साथ ही 20 सबसे तेजी से बढ़ती लग्जरी सामान कंपनियों में शामिल है. चार अन्य भारतीय ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स, जोयालुक्कास, पीसी ज्वेलर्स (PCJwellars), और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी लि. को डेलॉयट ग्लोबल, 2021 के ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ लग्जरी गुड्स’ (Global Power of Luxary Goods) संस्करण में क्रमशः 37वें, 46वें, 57वें और 92वें स्थान पर रखा गया है. सूची में शीर्ष 10 ब्रांड में लुई वितों, केरिंग, कैप्री, लॉरियल, शनेल जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

भीमजी झावेरी लि. पहली बार शीर्ष 100 ब्रांड में शामिल 
डेलॉयट ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों की तरह ही देश में रत्न और आभूषण वर्ग के ब्रांड (चार) इस बार भी सूची में हावी हैं. त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी लि. ने शीर्ष 100 लग्जरी सामान कंपनियों की सूची में पहली बार जगह बनाई है. डेलॉइट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी के भागीदार और उपभोक्ता उद्योग प्रमुख पोरस डॉक्टर ने कहा, ‘‘भारतीय आभूषण खुदरा विक्रेता हमेशा से मजबूत रहे हैं.?

टीकाकरण के विस्तार से बदले हालात 
पोरस ने कहा कि टीकाकरण के विस्तार और कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट के साथ त्योहारी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में मजबूत मांग देखी गई है. भारतीय ब्रांड ने अपनी ताकत पर भरोसा किया और ऑनलाइन समाधानों का सहारा लिया जिससे उनकी वृद्धि में मदद मिली.

Zee Salaam Live Tv

Trending news