समाजवादी पार्टी के साबिक लीडर अमर सिंह का 64 साल की उम्र में इंतेकाल
Advertisement

समाजवादी पार्टी के साबिक लीडर अमर सिंह का 64 साल की उम्र में इंतेकाल

इससे पहले उन्होंने आज ही अपने मद्दाहों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद भी पेश की थी और बाल गंगाधर तिलक को उनकी बरसी पर एक ट्वीट के ज़रिये याद किया था.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सियासत का चाणक्य कहे जाने वाले साबिक समाजवादी पार्टी नेता और राज्य सभा मेंबर अमर सिंह का सनीचर को सिंगापुर में इंतेकाल हो गया. सिंगापुर में उनका काफी लंबे अरसे से इलाज चल रहा था. वह 2013 से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. 

इससे पहले उन्होंने आज ही अपने मद्दाहों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद भी पेश की थी और बाल गंगाधर तिलक को उनकी बरसी पर एक ट्वीट के ज़रिये याद किया था. 

अमर सिंह हाल में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के मेंबर थे. 5 जुलाई 2016 को उन्हें आला रुक्नियत के लिए मुंतखब किया गया था. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद उनकी एक्टिविटी कम हो गई थी. अमर सिंह के सियासी सफर का आगाज़ 1996 में राज्यसभा का मेंबर मुंतखब हो जाने के बाद से शुरू हुआ था. वह 2002 और 2008 में भी राज्यसभा के लिए मुंतखब होते रहे हैं. एसपी नेता मुलायम सिंह यादव के अलावा बच्चन के परिवार से भी अमर सिंह के बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं.

इस मौके पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के ज़रिए ताज़ियत का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि अमर सिंह जी एक पुरजोश आम शख्स थे. गुज़िश्ता कुछ दहाइयों में, उन्होंने करीबी हलकों से कुछ अहम सियासी पेशरफ्त देखी. वह ज़िंदगी के कई शोबों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे. उनके इंतेकाल से दुखी, उनके दोस्तों और परिवार के तईं ताज़ियत.

इसके अलावा वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह ने ताज़ियत का इज़हार करते हुए लिखा लिखा, "सीनियर लीडर और एमपी श्री अमर सिंह के इंतेकाल की खबर से दुःख की अहसास हुआ है. आम ज़िंदगी के दौरान उनकी सभी पार्टियों में दोस्ती थी. फितरत से मज़ाहिया और हमेशा पुरजोश रहने वाले अमर सिंह जी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में जगह दें. उनके गमज़दा परिवार के तईं मेरी हमदर्दी."

Zee Salaam LIVE TV

Trending news