चीन के साथ नाकाम हुई बात-चीत तो फौजी कार्रवाई पर करेंगे गौर: बिपिन रावत
Advertisement

चीन के साथ नाकाम हुई बात-चीत तो फौजी कार्रवाई पर करेंगे गौर: बिपिन रावत

सीडीएस रावत ने कहा कि हुकूमत की कोशिश बातचीत के ज़रिये इस मुद्दे को सुलझाना है. हालांकि उन्‍होंने इशारा किया कि मशरिकी लद्दाख में फौज पूरी तरह से तैयार है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: एलएससी पर हिंदुस्तान और चीन के दरमियान जारी कशीदगी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने पीर के रोज़ बड़ा बयान देते हुए कहा कि लद्दाख (Ladakh) में चीनी फौज की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर बातचीत नाकाम रही तो फौजी कार्रवाई पर गौर करेंगे. 

सीडीएस रावत ने कहा कि हुकूमत की कोशिश बातचीत के ज़रिये इस मुद्दे को सुलझाना है. हालांकि उन्‍होंने इशारा किया कि मशरिकी लद्दाख में फौज पूरी तरह से तैयार है. जनरल रावत ने आगे कहा, "हुकूमत पुरअमन ढंग से मामला सुलझाना चाहती है. डिफेंस सर्विसेज़ का काम निगरानी रखना और घुसपैठ को रोकना है. अगर LAC पर पहले वाले हालात बहाल करने की कोशिशें कामाब नहीं होती हैं तो फौजी कार्रवाई के ऑप्शन पर भी गौर किया जाएगा."

Zee Salaam LIVE TV

Trending news