इस राज्य में 10 नहीं 7:30 बजे खुलेंगे सरकारी दफ्तर, देश में पहली बार होगा ऐसा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1644297

इस राज्य में 10 नहीं 7:30 बजे खुलेंगे सरकारी दफ्तर, देश में पहली बार होगा ऐसा

Government Offices in Punjab: पूरे देश में 10 बजे सरकारी ऑफिस खुलते हैं लेकिन पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि यहां अब सरकारी दफ्तर सुबह 7:30 बजे खुलेंगे. पंजाब के CM ने खुद इस बारे में जानकारी दी है.

इस राज्य में 10 नहीं 7:30 बजे खुलेंगे सरकारी दफ्तर, देश में पहली बार होगा ऐसा

Government Offices in Punjab: लगभग हर सरकारी दफ्तर तकरीबन 10 बजे खुलता है. लेकिन पंजाब के मुख्मंत्री भगवंत माने ने नया अपडेट देते हुए बताया है कि अब पंजाब में हर सरकारी दफ्तर 10 बजे के बजाए 7:30 बजे खुलेगा. अगर ऐसा होता है तो यह सरकारी कामकाज में बड़ा बदलाव होगा. भगवंत मान ने कहा है कि अब पंजाब में सुबह साढ़े सात बजे से काम शुरू होगा. यह काम दोपहर 2 बजे खत्म हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक नया नियम अगले महीने मई की 2 तारीख को लागू होगा. ये नियम 2 जुलाई तक लागू रहेगा. 

बदला सरकारी दफ्तर का टाइम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक "पंजाब की जनता के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है. सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव पहली बार हो रहा है और देश में पहली बार ये फ़ॉर्मूला लागू होगा. लोग गर्मी में अपने काम जल्दी ही निपटा लें, इसलिए सुबह दफ्तर जल्दी खुलेंगे."

यह भी पढ़ें: BJP में शामिल होंगे चन्नी? नवजोत के जेल से बाहर आने पर बढ़ी चिंता

जल्दी निपट जाएगा काम

भगवंत मान के मुताबिक "ये नई सरकार है. नए विचारों वाली सरकार है. इसलिए हर रोज कोई न कोई नया फैसला होता है. इस बार हमने सरकारी दफ्तरों का समय बदला है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. लोगों का सरकारी कामों में पूरा दिन खराब हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लोग जल्दी काम निपटा लेंगे और अपने दूसरे काम देखेंगे. उन्हें सहूलियत होगी."

कर्मचारी देर से पहुंचते हैं

इससे पहले तक पंजाब में भी पूरे देश की तरह ही सरकारी दफ्तर 10 बजे तक खुलते थे. लेकिन पंजाब ने अब नया बदलाव किया है. पंजाब में अब 7:30 बजे ही सरकारी दफतर खुलेंगे. दरअसल देखा गया है कि सरकारी दफ्तर 10 बजे खुलते हैं लेकिन यहां कर्मचारी देर से पहुंचते हैं. इसलिए पंजाब सरकार ने ये बदलाव किया है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news