T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1007729

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

ग्रांट ब्रैडबर्न ऑफ स्पिनर के तौर पर न्यूजीलैंड के लिए 1990 से 2001 के बीच खेले थे. उनके नाम सात टेस्ट और 11 वनडे मुकाबले हैं. वे न्यूजीलैंड ए और न्यूजीलैंड अंडर 19 टीमों के कोच भी रहे हैं.

Pakistani Cricket team, File Photo

लाहौर: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया. वह तीन साल से पीसीबी से जुड़े थे. न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तानी टीम के फील्डिंग कोच भी थे. इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी एक बयान में ब्रैंडबर्न ने कहाकहा है कि, 'पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना की बात रही. मैं सुनहरी यादों और शानदाार अनुभव के साथ विदा ले रहा हूं.'

ये भी पढ़ें: अगले सीजन में दिल्ली को मिलेगा नया कप्तान, पंत-अय्यर का कटेगा पत्ता? पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात

गौरतलब है कि ग्रांट ब्रैडबर्न ऑफ स्पिनर के तौर पर न्यूजीलैंड के लिए 1990 से 2001 के बीच खेले थे. उनके नाम सात टेस्ट और 11 वनडे मुकाबले हैं. वे न्यूजीलैंड ए और न्यूजीलैंड अंडर 19 टीमों के कोच भी रहे हैं.

काबिले ज़िक्र है कि रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख बनने के बाद से पद छोड़ने वाले ब्रैंडबर्न पांचवें आला अधिकारी हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक, गेंदबाजी कोच वकार युनूस, सीईओ वसीम खान और मार्केटिंग प्रमुख बाबर हमीद पद छोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: KKR Vs CSK: कौन जीतेगा फाइनल? जानिए क्या कहते हैं दोनों टीमों के आपसी आंकड़ें

Zee Salaam Live TV:

Trending news