जल्द होगा गुजरात इलेक्शन की तारीख़ों का ऐलान, हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1406487

जल्द होगा गुजरात इलेक्शन की तारीख़ों का ऐलान, हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे

अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह तक गुजरात असेंबली इलेक्शन (Gujarat Assembly Election) की तारीख़ों का ऐलान किया जा सकता है. ज़राए के हवाले से ख़बर है कि गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए वोटिंग दो चरणों में हो सकती है.

जल्द होगा गुजरात इलेक्शन की तारीख़ों का ऐलान, हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे

Gujarat Assembly Election 2022: अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह तक गुजरात असेंबली इलेक्शन (Gujarat Assembly Election) की तारीख़ों का ऐलान किया जा सकता है. ज़राए के हवाले से ख़बर है कि गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए वोटिंग दो चरणों में हो सकती है. पहला फेस नवंबर के अंत में और दूसरा मरहला 4-5 दिसंबर के आसपास हो सकता है. ज़राए के मुताबिक़ गुजरात असेंबली इलेक्शन की मतगणना भी 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही हो सकती है. 14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को ख़त्म होने वाला है.

2017 में गुजरात में बीजेपी को मिली थी जीत
आपको बता दें कि दिसंबर 2017 में गुजरात में 182 सीटों वाली गुजरात असेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने इलेक्शन में जीत हासिल करके अपनी सत्ता बरक़रार रखने में सफलता हासिल की थी और राज्य में विजय रूपाणी की अगुवाई में सरकार बनाई थी. 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार करके शानदार जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 80 सीटें मिली थीं. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से इलेक्शन जीता था.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर ओवैसी ने आरएसएस को बनाया निशाना; कही यह बात

जल्द हो सकता है गुजरात चुनाव की तारीख़ों का ऐलान
हिमाचल प्रदेश में होने वाले असेंबली इलेक्शन की तारीख़ों का ऐलान कर दिया गया है. हिमाचल की 68 असेंबली सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. वहीं अब सबकी नज़र गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख़ों के एलान पर टिकी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात असेंबली इलेक्शन दो चरणों में कराए जाएंगे. ज़राए से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों चरण के चुनाव पूरे होने के 3-4 दिन बाद यानी कि 8 दिसंबर को वोटिंग होगी .चुनाव के लिए आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है.वहीं, दूसरी ओर गुजरात में सभी सियासी पार्टियों ने पहले से ही वोटरों को रिझाना शुरू कर दिया है.

इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें

Trending news