पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना को इतने करोड़ देगी गुजरात सरकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam975111

पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना को इतने करोड़ देगी गुजरात सरकार

बारह महीने की उम्र में पोलियो की चपेट में आने वाली भाविना दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ के खिलाफ 19 मिनट में 7-11, 5-11, 6-11 से हार गई। 

File Photo

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में रविवार को सिल्वर मेडल जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) को तीन करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. 

गुजरात के मुख्यमंत्री दफ्तर ने बताया, "मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के मेहसाणा जिले की बेटी भाविना पटेल को पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में शानदार उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है."

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने खेल कौशल से गुजरात और भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए राज्य सरकार की ‘दिव्यांग खेल प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना’ के तहत भाविना को प्रोत्साहन के रूप में तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

बारह महीने की उम्र में पोलियो की चपेट में आने वाली भाविना दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ के खिलाफ 19 मिनट में 7-11, 5-11, 6-11 से हार गई। वह हालांकि भारत को मौजूदा पैरालंपिक खेलों का पहला पदक दिलाने में सफल रहीं.

गुजरात के मेहसाणा जिले के सुंधिया गांव की रहने वाली भाविना ने रविवार को अपने पहले पैरालंपिक खेलों में चीन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी यिंग झोउ से 0-3 से हारकर रजत पदक हासिल किया. वह दीपा मलिक (रियो पैरालंपिक, 2016) के बाद इन खेलों में मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news