सपना चैधरी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना डांस या गीत गाने के बजाए एक अनोखे किस्म का खेल खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. अगर बचपन में आपने यह खेल खेला है तो इस वीडियो को जरूर देखिए
Trending Photos
नई दिल्लीः हरियाणा की फोक सिंगर और डांसर सपना चौधरी को इंटरनेट सनसनी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. वह सोशल मीडिया पर काफी मुमताज पर्सनालिटी हैं. उनके गीत और डांस के करोड़ों कद्रदान सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. जब भी वह कोई नया वीडियो पोस्ट करती हैं, लोग उसे लाइक, शेयर और उसपर अपना कमेंट देने लगते हैं. आजकल उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं. दरअसल, इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सपना चौधरी डांस या गीत गाने के बजाए एक अनोखे किस्म का खेल खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. अगर बचपन में आपने यह खेल खेला है तो इस वीडियो को जरूर देखिए. आपको काफी पसंद आएगा.
खोसड़ेमार खेल रही हैं सपना
इस वीडियो में सपना चौधरी गांव के एक घर के खुले सेहन में कुछ बच्चों के साथ खेल रही हैं. गेम के दौरान सपना को खूब जूते-चप्पल भी पड़ते हैं. वह वीडियो में नाइट सूट पहन बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. बच्चे आपस में हरियाणावी जुबान में कुछ बातें भी करतें हुए सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है, “खोसड़ेमार.. आपके यहां इस खेल को क्या कहते है?” सपना का यह वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और वे इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फैंस कर रहे हैं कमेंट
सपना चैधरी एक लोक गायक और नृतकी होने के अलावा रियलिटी शो “बिग बॉस’’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने वीर साहू नामक एक शख्स से शादी भी की है और उनका एक बच्चा भी है. देश और दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. सपना के नए वीडियो पर उनके फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “पहली बार ऐसा गेम देखा है”.
Zee Salaam Live Tv