Hasin Jahan के भाई की कोरोना से मौत, अस्पतालों को लेकर लिखी यह बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam891450

Hasin Jahan के भाई की कोरोना से मौत, अस्पतालों को लेकर लिखी यह बड़ी बात

हसीन जहां ने आगे लिखा,"हमारा एक ही भाई था, इस देश के लोगों की लापरवाही की वजह से उसे मौत का सामना करना पड़ा." 

फोटो बशुक्रिया Instagra@hasinjahanofficial

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बताया है कि उनके छोटे भाई की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने मरीजों का इलाज अस्पताल की बजाए में घर में रहकर कराएं. उन्होंने कहा कहा है कि अस्पताल में गलत इलाज हो रहा है. 

हसीन जहां ने बताया कि उनके भाई का 26 अप्रैल को देहांत कोरोन के चलते देहांत हो गया. उन्होंने आगे लिखा,"मैं आज सब लोगों से हाथ जोड़कर बिनती करती हूं कि इन हालात में मरीज को घर में रखकर इलाज करवाएं, अस्पताल में लोगों को मारा जा रहा है. गलत इलाज हो रहा है और पैसों का खेल चल रहा है."

यह भी पढ़ें: यूपी और बिहार जाने वाले ध्यान दें, आपके लिए चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

हसीन जहां ने आगे लिखा,"हमारा एक ही भाई था, इस देश के लोगों की लापरवाही की वजह से उसे मौत का सामना करना पड़ा." हसीन जहां ने अपने भाई की रमजान में मौत होने पर अल्लाह का शुक्र भी अदा किया. 

एक दूसरे पोस्ट में हसीन जहां ने कहा,"अल्लाह मेरे भाई को जन्नत नसीब करना, आमीन, मैं रोऊंगी नहीं, आंसू आते हैं तो क्या हुआ. तेरी सारी जिम्मेदारी मैं पूरी करूंगी, वादा...जैसे तू कह कर गया है. बस तू खुश रहना. मेरे लिए दुआ करना बाबू."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news