नई दिल्ली: 12वीं के एग्ज़ाम पास कर चुके नौजवानों के लिए पुलिस में भर्ती पाने का अच्छा मौका है. स्टाफ सलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7298 ओहदों (पदों) पर वैकेंसी निकाली है. ख्वाहिशमंद नौजवान कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 'मीठा आलू' खाने के हैरानकुन फायदे: इन बड़ी बीमारियों से दूर रखता है शकरकंद


ये आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के ज़रिए मांगे किए गए हैं. कमीशन के ज़रिए इन ओहदों पर भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें कि आवेदन का मोड ऑनलाइन होगा.


आवेदन की पहली तारीख 11 जनवरी 2021 और आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 है. वहीं फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने JF-17 विमान को बताया राफेल से बेहतर, जानिए क्या है दोनों में खास


इन पदों पर होंगी भर्तियां
कुल पदों की तादाद - 7298
पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 5500 पद
महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 1100 पद
महिला कांस्टेबल (HAP-DURGA-1) - 698 पद


सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 रुपये-69,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल-3 के मुताबिक)


यह भी पढ़ें: Preity Zinta बनी डेविड वॉर्नर की पत्नी Candice, देखिए "दिल लगा लिया" पर खूबसूरत डांस


शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त इदारे (संस्थान) से 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत में से किसी भाषा की पढ़ाई की हो.  


उम्र
उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल तय की गई है. इसके अलावा रिज़र्वेशन कैटेगरी को उम्र सीमा में कानून के मुताबिक छूट मिलेगी.


यह भी पढ़ें: बच्चे का इलाज कराने के लिए नहीं थे पैसे, कड़ाके की ठंड में नदी किनारे छोड़ गया पिता


सलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सलेक्श रिटेन एग्जाम जो 80 नंबरों का होगा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की बुनियाद पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार कमीशन के ज़रिए जारी किए गए नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV