Crocodile: समुद्र के किनारे हज़ारों की तादाद में एक साथ मगरमच्छ नज़र आ रहे हैं जिसे सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है.ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है
Trending Photos
Crocodile: ज़मीन पर मौजूद जानवरों में मगरमच्छ को सबके ख़तरनाक जानवरों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. मगरमच्छ का नाम आते ही एक अजीब से जानवर की शक्ल आंखों के सामने घूमने लगती है. मगरमच्छ में इतनी ताक़त होती है कि वो शेर और बाघ जैसे जंगली जानवरों का शिकार आसानी से कर सकता है. वहीं आप इस बात का अंदाज़ा लगा बखूबी लगा सकते हैं कि मगरमच्छ इंसानों के लिए बहुत कितना खतरनाक है. अगर कोई इंसान भूल कर भी इनके पास चला जाए तो उसे अपनी जान बचाना मुश्किल हो जाता है. ज़मीन पर पाए जाने वाले सभी जानवरों में से मगरमच्छ सबसे ज़ोर से काटता है, इसके जबड़ों काफी मज़बूत होते हैं जिसकी वजह से ये शेर या बाघ के मुकाबले तकरीबन तीन गुणा ज़्यादा ज़ोर से काट सकता है. मगरमच्छ के जबड़े में न सिर्फ बहुत ताकत होती है, बल्कि वो चीज़ों को भी बखूबी भांप सकता है.
आज हम आपको एक ऐसा नज़ारा दिखाएंगे जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल इंस्टाग्राम पर ota_lapau ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक साथ सैकड़ों घड़ियाल नज़र आ रहे हैं. वीडियो में समुद्र के किनारे हज़ारों मगरमच्छ जमा हैं, जोकि काफी चौंकाने वाला नजारा है. वीडियों को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और काफी इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इतनी बड़ी तादाद में एक साथ घड़ियालों का वीडियो देखने के बाद अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. वीडियो में इतनी बड़ी तादाद में मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं कि इन्हें देखकर डर का अहसास भी हो रहा है.
एक रिसर्च के मुताबिक़ मगरमच्छ के जबड़े इसलिए ताकतवर होते हैं क्योंकि इसमें हज़ारों की तादाद में ऐसी इंद्रियाँ होती हैं, जिनसे वह चीज़ों को आसानी से भांप सकता है, और आसानी से अपने शिकार पर हावी हो जाता है
इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.