उत्तर प्रदेश के साबिक वज़ीरे आला और समाजवादी पार्टी के सदर अखिलेश यादव शनिवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला.
Trending Photos
लखनऊ/अहमर हुसैन: बुनकरों साथ हुई बैठक में समाजवादी पार्टी के कौमी सदर और साबिक वज़ीरे आला अखिलेश यादव ने कहा है कि मुल्क और रियासत की अर्थव्यवस्था में बुनकरों की अहम हिस्सेदारी है. समाजवादी पार्टी हमेशा बुनकरों के साथ रही है. बीजेपी ने उनके साथ नाइंसाफी की है.
उन्होंने रियासती हुकूमत की सख्त तंकीद करते हुए कहा कि इसे हुकूमत को गरीबों, बुनकरों की फिक्र नहीं, बल्कि ये बड़े पूंजीपतियों की हिमयाती है. समाजवादी हुकूमत ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी थी, भाजपा ने बिजली महंगी कर दी है. मंहगाई ने बुनकरों को रोज़गार को मफलूज कर दिया है. उनका व्यापार चौपट हो गया है.
'सरकार बनने पर बुनकरों का करेंगे कल्याण'
अखिलेश यादव बुनकर अधिकार संगठन की तरफ से आयोजित बुनकर समाज की बैठक को ख़िताब कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बुनकर आयोग के गठन के साथ समाजवादी पार्टी बुनकरों की मांगों पर हुकूमत बनने पर उदारता के साथ विचार करेगी. समाजवादी सरकार ने भदोही में कारपेट उद्योग के विकास में मदद के साथ लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम और नोएडा और मुबारकपुर में बुनकरों को सुविधाएं दी थीं.
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस कलह: सिद्धू की ताजपोशी को लेकर बोले कैप्टन अमरिंदर- पहले माफी मांग
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की हुकूमत ने उत्तर प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. इस सरकार को तो सिक्स सिक्सटी क्रिटिकल थर्मल प्लांट की जानकारी भी नहीं होगी. दरअसल इस भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है. जनकल्याण की योजनाओं पर भाजपा हुकूतम का ध्यान नहीं है. वह समाजवादी सरकार की योजनाओं को ही अपना बता रही है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। उसकी साजिशों से सावधान रहना है।
बुनकर समाज ने रखी मांग
बुनकर समाज की तरफ से विधायक रफीक अंसारी और बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा कि बुनकर समाज हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रहा है. भाजपा राज में बुनकरों की तबाई हुई है. बुनकरों ने संकल्प लिया है कि वे सन् 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. भाजपा अब सत्ता में नहीं आएगी.
रफीक अंसारी का कहना था कि भाजपा सरकार ने बुनकरों का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. समाजवादी सरकार से हमारी अपेक्षा है कि वह इन मांगों को अपने चुनाव घोषणा-पत्र में स्थान देगी. वर्ष 2006 के शासनादेश को यथावत लागू रखा जाए. विद्युत कनेक्शन पर मीटर समाप्त हो. 2 किलोवाट कनेक्शन वाले बुनकर को भी 3 फेज विद्युत दी जाए, बुनकरों का बीमा कराया जाए. बुनकरों को 50 हजार रूपये तक का बुनकर क्रेडिट कार्ड जारी हो और 20 लाख तक का लोन बगैर बंधक गारन्टी के दिया जाए.
ये भी पढ़ें: कैसे मनाएं Eid Ul Adha? इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जानिए अहम बातें
गौरतलब है कि बुनकर समाज की बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, मेरठ, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, संतकबीरनगर, मऊ, बिजनौर, हापुड़ और गंज डुंडवारा एटा के बुनकर प्रतिनिधि शामिल हुए.
Zee Salaam Live TV: