सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत के साथ हुई बैठक में कहा कि मुझे लेकर दिए गए बयानों पर नवजोत सिंह सिद्धू को पहले माफी मांगनी होगी.
Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में जारी झगड़ा (Punjab Congress Dispute) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ताजपोशी को लेकर उठा घमासान अभी तक खत्म होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. आज ही पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत (Harish Rawat) सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) से मुलाकाकत करके दिल्ली लौटे हैं. इस मुलाकात ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस में जारी झगड़ा अब खत्म होने वाला है. हरीश रावत ने भी इसके इशारे दिए थे, लेकिन अब एक बार फिर खबर आ रही है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देने के लिए अब तक तैयार नहीं हैं.
कैप्टन ने रखी ये शर्त
सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की हुई बैठक में कैप्टन ने साफ कह दिया है कि उनके कामकाज पर सवाल उठाने वाला और उनके बारे में तू-तड़ाक करके मीडिया में बयान देने वाला नवजोत सिंह सिद्धू खुले मंच पर आकर उनसे माफी मांगनी होगी. तब उनको सिद्धू की ताजपोशी पर कोई ऐतराज नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन ने हरीश रावत से कहा है कि उनका ये पैगाम वह आला कमान तक पहुंचा दे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP ने दी सफाई, बताई बैठक के पीछे की कहानी
सिद्धू पार्टी के नेताओं को साधने में जुटे?
इसी बीच आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) की मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक चली और इसके बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया. वहीं, जाखड़ ने सिद्धू को काबिल शख्स करार दिया. सिद्धू ने जाखड़ के पंचकूला स्थित आवास पर मुलाकात की. जाखड़ से मिलने के बाद सिद्धू ने चंडीगढ़ में कुछ वज़ीरों समेत दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल सिंह से मुलाकात की. ये नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं.
कैप्टन अब भी नाराज?
शुक्रवार को सिद्धू ने नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके घर पर मुलाकात की. इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को पार्टी में अहम पद दिए जाने की खबरों से अमरिंदर सिंह नाराज हैं और उन्होंने इस घटनाक्रम पर सख्त एतराज जताते हुए सोनिया गांधी को खत लिखा है. हालांकि आज हरीश रावत से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा है कि पार्टी आलाकमान का निर्णय सभी को मान्य होगा.
Zee Salaam Live TV: