कौमी दारुल हुकूमत नई दिल्ली में एक एक वीकली मीडिया ब्रीफिंग में वज़ारते खारजा के तर्जुमान अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय हुकूमत ने हालात पर काबू पाने के लिए बांग्लादेश की हुकूमत से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार (14 अक्टूबर) को दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में हिंसा की खबरों को 'परेशान करने वाला' करार दिया और कहा कि वाणिज्य दूतावासों के साथ भारतीय हाई कमीशन वहां की हुकूमत और कमामी अधिकारियों के साथ राब्ते में है.
कौमी दारुल हुकूमत नई दिल्ली में एक एक वीकली मीडिया ब्रीफिंग में वज़ारते खारजा के तर्जुमान अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय हुकूमत ने हालात पर काबू पाने के लिए बांग्लादेश की हुकूमत से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बांग्लादेश में हुई हिंसा पर भारत के रद्देअमल के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा, "हमने बांग्लादेश में एक मज़हबी सभा पर हमलों से जुड़ी नाखुशगवार घटनाओं की परेशान करने वाली खबरें देखी हैं. इस घटना पर बांग्लादेश सरकार ने कानून नाफिज़ करने वाली मशीनरी की तैनाती समेत मौजूदा सूरते हाल पर कंट्रोल हासिल करने के लिए कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सर्च ऑपरेशन के दौरान आंतकियों का हमला, JCO समेत 2 जवान शहीद
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कही ये बात
इस बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के दौरान कमिला शहर में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़े ऐक्शन की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को खोज निकाला जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी. शेख हसीना ने इस सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दुख जाहिर किया है। बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय ने भी गुरुवार को हुई इस हिंसा पर चिंता जाहिर की थी और बांग्लादेश सरकार की ओर से ऐक्शन लिए जाने की उम्मीद जताई थी.
गौरतलब है कि नानुआर दिघी के तट पर एक दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान के कथित अपमान के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद बुधवार को बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसा के नतीजे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
काबिले जिक्र है कि मुस्लिम बहुल बांग्लादेश की 16.9 करोड़ की आबादी में करीब 10 फीसदी लोग हिंदू हैं. पिछले कुछ वर्षों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं होती रही हैं, जिनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने से हुईं.
Zee Salaam Live TV: