फिलहाल सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए भिंबर गली से पुंछ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Encounter in Poonch District) में गुरुवार रात को आतंकवादियों के साथ झड़प में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों के खिलाफ फिलहाल अभियान जारी है और सिक्युरिटी फोर्सेस ने पूरे इलाकों को घेरे में ले लिया है.
काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हमला
डिफेंस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया, 'मेंढर सब डिवीजन में नार खास इलाके में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान (Counter-Terrorist Operation) में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: World Cup खेलने वाले खिलाड़ी पर फिक्सिंग का आरोप, PCB ने किया सस्पेंड
पुंछ जाने वाले रास्ते को किया गया बंद
फिलहाल सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए भिंबर गली से पुंछ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया.
सोमवार को 5 जवान हुए शहदी
गौरतलब है कि सोमवार को राजौरी सेक्टर के पीर पंजाल रेंज में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. शहीदों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और चार सैनिक शामिल थे. घटना को लेकर रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि घात लगाए बैठे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसके बाद पांच जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
Zee Salaam Live TV: