काबुल बम धमाकों की भारत ने की निंदा, आतंक के खिलाफ दुनिया से की ये अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam973615

काबुल बम धमाकों की भारत ने की निंदा, आतंक के खिलाफ दुनिया से की ये अपील

Suicide Attack in Kabul Airport: वज़ारते खारज ने बयान जारी कर कहा कि काबुल हमलों ने आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ दुनिया के एकमत से खड़े होने की आवश्यकता को और मज़बूत किया है.

काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा आत्‍मघाती हमला. (फोटो साभार- Tolo News, Twitter)

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस ज़रूरत को उजागर किया है कि आतंक के खिलाफ़ दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है. वज़ारते खारज ने बयान जारी कर कहा कि काबुल हमलों ने आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ दुनिया के एकमत से खड़े होने की आवश्यकता को और मज़बूत किया है.

मंत्रालय ने हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति ताज़ीयत का इज़हार किया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है. हम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति तहेदिल से संवदेना प्रकट करते हैं. मंत्रालय ने कहा, 'हम घायलों के ठीक होने की दुआ करते हैं.'

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई जबकि कई दूसरे के घायल होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: Kabul Airport Attack: US राष्ट्रपति का हमलावरों को चैलेंज- 'अब हम शिकार करेंगे, चुकानी होगी मौतों की कीमत'

आतंकी ग्रुप ISIS-K ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकी ग्रुप ISIS-K ने अपने ग्रुप के टेलीग्राम अकाउंट पर काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है. काबुल में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोटों के बाद अमेरिकी नागरिकों को हवाई अड्डे की सफर करने से बचने और हवाई अड्डे के गेट से बचने के लिए एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news