T20 International: भारत 20 ओवरों में 198/9 पर ही ढेर हो गया. हालांकि भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है. सूर्यकुमार ने टॉपली की गेंद पर 32 गेंदों में अपना पांचवां टी20ई हाफ सेंच्यूरी पूरा किया. सूर्यकुमार ने 48 गेंद में अपना शतक बनाया.
Trending Photos
नॉटिंघमः ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने इतवार को शानदार खेल दिखाते हुए 55 गेंदों में 117 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद इसकी टीम को 17 रनों से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. डेविड मालन के 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 42 रन की बदौलत इंग्लैंड 215/7 पर पहुंची थी. वहीं, दूसरी तरफ भारत की जाबिन से सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों की हिमायत न मिल पाने की वजह से भारत 20 ओवरों में 198/9 पर ही ढेर हो गया. हालांकि भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है.
Suryakumar Yadav's explosive ton goes in vain as India sinks to 17-run defeat against England in final T20I
Read @ANI story | https://t.co/jVEwH83zfv#SuryaKumarYadav #England #T20I #CricketTwitter pic.twitter.com/JJIqgG0Z8M
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2022
कोहली और रोहित शर्मा अपना जौहर नहीं दिखा सके
ऋषभ पंत और विराट कोहली और रोहित शर्मा अपना जौहर नहीं दिखा सके. रोहित शर्मा ने टॉपली की गेंद पर दो चौके जड़े, लेकिन पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर टोपली ने एक धीमी गेंद फेंकी जिसे शर्मा सीधे डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे. पावर-प्ले के बाद, सूर्यकुमार ने विली की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की चार गेंदों पर तीन चौके लगाए.
जॉर्डन की तरफ से एक यॉर्कर की गेंद पर बाउंड्री के लिए लॉन्ग-ऑफ पर एक असाधारण लॉफ्टेड शॉट के बाद, सूर्यकुमार ने टॉपली की गेंद पर 32 गेंदों में अपना पांचवां टी20ई हाफ सेंच्यूरी पूरा किया. इसके बाद सूर्यकुमार ताबड़तोड शॉट लगाते रहे और 48 गेंद में अपना शतक बनाया. जॉर्डन ने इंग्लैंड की जीत के लिए पारी की आखिरी तीन गेंदों पर हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को आउट कर दिया.
संक्षिप्त स्कोरः इंग्लैंड 20 ओवर में 215/7 (दाऊद मालन 77, लियाम लिविंगस्टोन 42 नाबाद; रवि बिश्नोई 2/30, हर्षल पटेल 2/35)। भारत-198/9 (सूर्यकुमार यादव 117, श्रेयस अय्यर 28; रीस टॉपली 3/22, क्रिस जॉर्डन 2/37 .
Zee Salaam