भारत को न्यूजीलैंड से जीतना बेहद जरूरी, अगर हारा तो वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर
Advertisement

भारत को न्यूजीलैंड से जीतना बेहद जरूरी, अगर हारा तो वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर

भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में से किसी एक बड़ी टीम का सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना जरूरी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में इतवार को भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के बाद भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है. अगर भारत इस मैच में भी हारता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा और बढ़ जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को टॉप टू में शामिल रहना होगा. अगर पाकिस्तान से हारने के बाद भारत न्यूजीलैंड से भी हार जाता है तो भारत को तभी मौका मिलेगा जब पाकिस्तान या न्यूजीलैंड में से कोई एक बड़ी टीम कम से कम दो मैच हारे. इसके अलावा भारत को अपने अगले बचे हुए ती मुकाबले अच्छे रन से जीतने होंगे. अगर ऐसा होता है तो भारत को दो मैच (भारत न्यूजीलैंड) हारने के बावजूद वर्ल्ड कप में बने रहने का मौका मिल सकता है. 

भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में से किसी एक बड़ी टीम का सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना जरूरी है.

भारत को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा और ज्यादा हो जाएगा. अगर भारत पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से भी हार जाता है तो उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने बचे हुए तीन मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. इसके अलावा दूसरी टीमों की जीत और हार के नतीजे ये तय करेंगे कि भारत वर्ल्ड कप में रहेगा या बाहर हो जाएगा. 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने की स्थिति में भारत को छोटी टीमों से और भी ज्यादा होशियार रहना होगा, खासकर अफगानिस्तान से. अफगानिस्तान की टीम भले ही सेमीफाइनल का सफर तय न कर पाए लेकिन वो भारत, पाकिस्तान या न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को शिकस्त देकर उनका खेल बिगाड़ सकती हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news