इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का ऐलान, मोहम्मद सिराज को भी मिला मौका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam868710

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का ऐलान, मोहम्मद सिराज को भी मिला मौका

बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक इसमें क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: 23 मार्च से शुरू होने वाले भारत और  इंग्लैड (India Vs England) के बीच की वनडे मुकाबिलों के लिए भारतीय टीम की ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज इसका ऐलान किया है. बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक इसमें क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. 

यह भी पढ़ें: इलाके के लोगों को काट रहे थे कुत्ते, हाईकोर्ट ने 2 सांसदों को किया सस्पेंड, दी ये सजा

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने पढ़ा "ला इलाहा इल्लल्लाह", कहा- मैं एक बाघ की तरह हूं, सिर नहीं झुकाती

बता दें कि भारत और इंग्लैड के बीच तीन टेस्ट मुकाबिले होंगे. पहला मैच 23 मार्च, दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा व आखिरी मुकाबिला 28 मार्च को होगा. याद रहे कि फिलहाल भारतीय और इंग्लैड के दरमियान टी-20 सीरीज चल रही है. जिसमें दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबिले जीते हुए हैं. टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. जो सीरीज का फैसला करेगा. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news