India vaccine update: कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की तादाद 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत आज तारीखी मुकाम छू लिया है. मुल्क ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के जादूई आंकड़े को छू लिया है. इस खास मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML) पहुंच चुके हैं.
Delhi | PM Modi visits RML Hospital as the number of Covid-19 vaccine doses administered in India crosses the 100 crore mark pic.twitter.com/s9X3CSzTTJ
— ANI (@ANI) October 21, 2021
कोविड-19 से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन मुहिम के तहत दी गई खुराकों की तादाद 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को गुरुवार को लाल किले में फहराया जायेगा. ऑफिशियल जराए ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है. उन्होंने कहा कि यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था.
कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की तादाद 100 करोड़ पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए अहल लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.
देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है।
इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका वैक्सीनेशन बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 20, 2021
गौरतलबह कि भारत में वैक्सीनेशन के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.
मांडविया ने ट्वीट किया, 'देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है. इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें.
स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पेशल वर्दी जारी करेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह मौजूद रहेंगे. झंडे के बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने कहा, '1,400 किलोग्राम का खादी का तिरंगा इस मौके पर लालकिले में प्रदर्शित किया जाएगा.'
सूत्र ने कहा कि ये भारत में निर्मित सूती खादी का हाथ से बुना हुआ अब तक का सबसे बड़ा झंडा है और इसकी लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है. मांडविया ने इससे पहले कहा था कि जब भारत टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल करेगा तक इसकी घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी. यह उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी मनाई जाएगी.
दरअसल, बुधवार रात दस बजकर 50 मिनट तक कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.7 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. लगभग 75 फीसदी वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 फीसीद आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है.
Zee Salaam Live TV: