रेल मंत्री का बड़ा बयान,"नहीं है लॉकडाउन, ट्रेनें चालू हैं और आगे भी चलती रहेंगी"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam887494

रेल मंत्री का बड़ा बयान,"नहीं है लॉकडाउन, ट्रेनें चालू हैं और आगे भी चलती रहेंगी"

दरअसल, कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को वर्चुअल मोड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हुए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ के सवाल पर कहा है कि किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं है. लोगों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी और लोग टिकट बुक कराकर आसानी से कहीं भी जा सकेंगे.

यह भी देखें: कोरोना को जन्म देने वाले देश, चीन में क्यों नहीं लौटी Virus की दूसरी लहर, पढ़ें खास रिपोर्ट

दरअसल, कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को वर्चुअल मोड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हुए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया. उन्होंने कहा,"किसी रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूर बड़ी तादाद में आए हों और उन्हें तकलीफ हो, ऐसी बात नहीं है. मैं खुद निजी रूप से व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहा हूं. रेलवे चेयरमैन से लेकर सभी अफसर व्यवस्था की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. स्पेशल ट्रेन भी चलवा रहे हैं."

यह भी देखें: "मैंने UPSC मैंस पास किया है, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, मुझे सारे कानून पता हैं", देखिए VIDEO

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमारी गाड़ियां उपलब्ध हैं. किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं है. ट्रेनें चालू हैं. ट्रेन चल रही है, आगे भी चलती रहेगी. लोग टिकट बुक कराकर आवागमन कर सकते हैं.

यह भी देखें: इस हिजाब वाली लड़की का फुटबॉल खेल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हो रहा VIDEO

हालांकि इससे पहले सोमवार को रेलवे के संभागीय प्रबंधन आर एन सिंह ने ट्वीट किया,'दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी गई है. उन्होंने लिखा,'उत्तरी रेलवे के दिल्ली संभाग ने कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है ताकि प्लेटफॉर्मों और स्टेशन परिसरों में मुसाफिर के प्रवेश को नियंत्रित किया जा सके.'

(इनपुट:आईएएनएस)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news