Trending Photos
नई दिल्ली: जरा सोचिए जो पुलिस कर्मी हमारी और हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमें मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं तो इसमें क्या गलत है. आए रोज इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसमें पुलिस मास्क पहनने को कहती है तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है. एक ऐसा मामला सामने आया है दिल्ली के दरियागंज से. जिसमें एक महिला पुलिस कर्मियों बुरा भला कहता नज़र आ रही है. इतना ही नहीं महिला ने मुख्यमत्री और प्रधानमंत्री तक को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है.
यह भी देखें: लॉकडाउन: ठेके के बाहर खड़ी महिला ने कहा- दवा से नहीं पेग का होगा असर, देखिए VIDEO
पुलिस ने जैसे ही दोनों को रुकने के लिए कहा तो महिला कार का शीशा खोलकर पुलिसकर्मियों से उलझ गई. वह तेज आवाज में बोली, "तुमने मेरी कार कैसे रोकी? कोरोना के नाम पर जो तुम लोगों ने ड्रामा फैलाया है ना वो नहीं चलेगा, मैं चालान भी नहीं भरूंगी और यहीं सबके सामने पति को किस भी करूंगी. महिला ने आगे कहा कि मैं यूपीएससी मेंस की परीक्षा पास कर चुकी हूं. तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. सारे कानून मुझे पता हैं." महिला ने कहा कि मैं नहीं रुकूंगी, क्योंकि हमें जल्दी जाना है. बंद गाड़ी में आपको क्या दिक्कत हो रही है. अपनी बेइज्ज़ती करा रहे हो.
This arrogant couple of Delhi especially the lady should be arrested for abusing the law enforcing agencies who slog on the streets risking their own lives in such difficult times.
She should be made to apologise to these police officials in public. pic.twitter.com/xLE3hXw8Kx— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 19, 2021
एक खबर के मुताबिक पुलिस ने महिले के पति पंकज को रविवार को गिरफ्तार कर लिया लेकिन रात होने की वजह से उसकी पत्नी आभी को गिर्फ्तार नहीं कर पाई थी. आरोपी पंकज रातभर थाने में रहा और सुबह होने के बाद जब पुलिस पंकज की पत्नी आभी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो आभा ने वहां पर भी पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की. बहुत समझाने के बाद वो थाने लेकिन यहां भी वो अपने रवैये से बाज नहीं आ रही थी.
बताया जा रहा है कि थाने में वो पुलिस वालों से बुरी तरह उलझती रही लेकिन जब उसको पता चला कि पुलिस उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है और उन पर ऐसी धाराएं लगा रही है जिनसे जेल की हवा खानी पड़ेगी तो महिला ने कुछ नर्मी दिखाई और फिर माफी मांगनी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक महिला के पति का कहना है कि उसने कई बार अपनी पत्नी आभी से मास्क पहनने के लिए लेकिन उसने नहीं पहना, साथ ही मुझे भी नहीं पहनने दिया. हालांकि जिस समय कार में महिला पुलिस से झगड़ा कर रही थी उस समय पति भी उसका साथ दे रहा था.
ZEE SALAAM LIVE TV